Move to Jagran APP

दो साल बाद परौर में संगत को प्रवचनों से निहाल करेंगे राधा स्वामी डेरा प्रमुख, यह रहेगी व्यवस्था

Baba Gurinder Dhillon in Paraur राधा स्वामी डेरा प्रमुख बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों निजी वाहन से परौर स्थित डेरे में पहुंच गए हैं। यहां पर करीब दो साल बाद सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक नौ अप्रैल को छोटे सत्संग का आयोजन किया जा रहा है।

By Virender KumarEdited By: Published: Fri, 08 Apr 2022 06:43 PM (IST)Updated: Fri, 08 Apr 2022 06:43 PM (IST)
दो साल बाद परौर में संगत को प्रवचनों से निहाल करेंगे राधा स्वामी डेरा प्रमुख, यह रहेगी व्यवस्था
दो साल बाद परौर में संगत को प्रवचनों से निहाल करेंगे राधा स्वामी डेरा प्रमुख। जागरण आर्काइव

परौर, रिषभ कौंडल।

loksabha election banner

Baba Gurinder Dhillon in Paraur, राधा स्वामी डेरा प्रमुख बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों निजी वाहन से परौर स्थित डेरे में पहुंच गए हैं। यहां पर करीब दो साल बाद सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, नौ अप्रैल को छोटे सत्संग का आयोजन किया जा रहा है तथा 10 को बड़े सत्संग का आयोजन होगा।

उत्तर भारत के कई राज्यों से यहां पर संगत पहुंच रही है। शुक्रवार को दरंग से लेकर मैंहजा रोड तक सेवादारों की तैनाती देखी गई। सेवादारों ने स्वयं यातायात के नियमों की पालना के लिए मोर्चा संभाला है, ताकि जाम की स्थिति न बन सके। यहां पर लाखों की संख्या में बाबा के दर्शन के लिए संगत पहुंचती है। इसलिए सेवादारों तथा प्रशासन ने कमर कस ली है।

राधा स्‍वामी सतसंग ब्‍यास पराैैर में तैनात पुलिस बल। जागरण

वाहनों की पार्किंग

वाहनों की पार्किंग के लिए यहां पर 25 से 30 अस्थायी पार्किंग बनाई गई हैं, ताकि संगत को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। जगह-जगह सेवादारों द्वारा पानी की छबीलें लगाई गई हैं। संगत के ठहरने तथा खाने पीने का भी पुख्ता प्रबंध किया गया है। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिससे शरारती तत्वों, जेबकतरों तथा हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। दूसरे राज्यों से संगत निजी बसों में आ रही है तथा इसकी बढ़ोतरी दिन-प्रतिदिन देखी जा रही है।

राधा स्‍वामी सतसंग ब्‍यास पराैैर में पार्किंग। जागरण

कई राजनीतिक नेता तथा प्रशासनिक अधिकारी सुन चुके हैं बाबा के प्रवचन

बता दें कि पूर्व में हुए बाबा के सत्संग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर, कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी, विधायक अरुण मेहरा, विधायक रीता धीमान, मूल्ख राज प्रेमी तथा पूर्व में रहे जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार, पूर्व में जिला कांगड़ा के एसपी रहे संतोष पटियाल समेत कई राजनीतिक तथा प्रशासनिक अधिकारी बाबा के पवित्र प्रवचन सुन चुके हैं।

यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

मलां चौक पर पुलिस की नाकाबंदी रहेगी। यहां से पालमपुर की ओर जा रहे गाडिय़ों को वाया डाढ-नगरी भेजा जाएगा। सिर्फ एंबुलेंस, स्कूली वाहन, रूट की बसों तथा संगत की गाडिय़ों को ही वाया परौर जाने की अनुमति होगी तथा पालमपुर से पठानकोट की तरफ जा रही गाडिय़ों को वाया मैंहजा-नगरी होकर भेजा जाएगा। यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी।

जगह-जगह पर पुलिस ने कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। नौ तथा 10 अप्रैल को भारी संख्या में संगत के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस विभाग मे अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। करीब 100 से 150 जवान तैनात किए गए हैं। जरूरत पडऩे पर इससे अधिक फोर्स तैनात कर दी जाएगी।

-संजीव गौतम, एसएचओ भवारना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.