Move to Jagran APP

कांगड़ा जिले में 49 शास्त्री अध्यापक तैनात

कांगड़ा जिले के सरकारी स्कूलों में 49 शास्त्री अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति की गई है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मोहिंद्र कुमार ने बताया कि दीपक शर्मा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलियाना में तैनाती दी गई है।

By Virender KumarEdited By: Published: Fri, 16 Jul 2021 10:44 PM (IST)Updated: Fri, 16 Jul 2021 10:44 PM (IST)
कांगड़ा जिले में 49 शास्त्री अध्यापक तैनात
कांगड़ा जिले में 49 शास्त्री अध्यापकों काे तैनाती दी गई। जागरण आर्काइव

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। कांगड़ा जिले के स्कूलों में 49 शास्त्री अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति की गई है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मोङ्क्षहद्र कुमार ने बताया कि दीपक शर्मा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलियाना में तैनाती दी गई है।

loksabha election banner

इसके अलावा सतीश कुमार की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदराह व राजेश कुमार की राजकीय उच्च पाठशाला थंडोल, विनोद कुमार की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर, दीप कुमार की सलोल में, अजय कुमार की मिडल स्कूल सकरालु, राम कृष्ण की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी, यशपाल शर्मा की मिडल स्कूल अप्पर डट्टल, राजीव कुमार की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परागपुर, अनिता कुमारी की राजकीय उच्च पाठशाला बरोट में नियुक्ति हुई है।

राकेश कुमार की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसी, ओंकार शर्मा की मिडल स्कूल स्वार, ज्ञान चंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धट्टी, नरेश कुमार जसूर, सुरेश कुमार मिडल स्कूल पोङ्क्षलग, संजय कुमार त्रिलोकपुर, कपिल देव जरपाल, विकास सदूं बडग्रां, राजीव कुमार नंदपुर भटोली, पूजा शर्मा गाहलियां, रामेश्वर लुहना, पूनम शर्मा दरंग, शिव कुमार नगरोटा सूरियां, हंसराज जयङ्क्षसहपुर, मेघराज इंदौरा, वनिता शर्मा चत्तर, राकेश कुमार भटोली फकोरियां, दीपक शर्मा मुंदला, दर्शन कुमार कोपड़ा, कंचन वाला ढलियारा, चंदु मिडल स्कूल मस्तगढ़, रवि दत्त मेहवा में सेवाए देंगे।

सुमेश कुमार घरोह, सतीश कुमार बरंडा, सतीश कुमार दरिणी, सीमा कुमारी काथल, निशा रानी पुराना कांगड़ा, प्रवीन कुमार करडिय़ाल, नरेश कुमार जखवर, नीरज कुमार ङ्क्षमझग्रां, कृष्ण कुमार लठियाल, अरङ्क्षवद अप्पर मालग, राधे श्याम अतयालादई व सुनील कुमार चौबीन में सेवाएं देंगे।

कैंपस इंटरव्यू में 93 अभ्यर्थी सिलेक्ट

इंडक्टिव सिक्योरिटी फक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से रोजगार उपकार्यालय कांगड़ा में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में सुरक्षा गार्ड के पदों की भर्ती के लिए 135 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिला रोजगार अधिकारी शम्मी शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में 93 अभ्यर्थियों को आफर लेटर देकर 23 जुलाई को आइएसएफ ट्रेङ्क्षनग सेंटर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक रिपोर्ट करने को कहा है। जहां ट्रेङ्क्षनग करके उम्मीदवारों को सुरक्षा गार्ड नियुक्त किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.