Move to Jagran APP

कांगड़ा में साढ़े 13 हजार फर्जी गरीब बीपीएल सूची से बाहर

जिला कांगड़ा में 13448 अपात्र यानी फर्जी गरीबों को बीपीएल सूची से बाहर कर दिया गया है। जिला कांगड़ा में अब बीपीएल परिवार सूची में 1862 परिवार कम हो गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Sat, 19 Jan 2019 12:41 PM (IST)Updated: Sat, 19 Jan 2019 12:41 PM (IST)
कांगड़ा में साढ़े 13 हजार फर्जी गरीब बीपीएल सूची से बाहर
कांगड़ा में साढ़े 13 हजार फर्जी गरीब बीपीएल सूची से बाहर

जेएनएन, धर्मशाला। जिला कांगड़ा में 13448 अपात्र यानी फर्जी गरीबों को बीपीएल सूची से बाहर कर दिया गया है। जबकि 11586 नए पात्रों को बीपीएल सूची में शामिल किया गया है। जिला कांगड़ा में अब बीपीएल परिवार सूची में 1862 परिवार कम हो गए हैं।

prime article banner

पहले जिला कांगड़ा में बीपीएल परिवारों की संख्या 63250 थी, जो अब 61388 रह गई है। नए सिरे से हुई बीपीएल चयन के बाद पहली बार हजारों की संख्या में अपात्र बाहर हुए हैं, जबकि हजारों पात्रों को सूची में जुडऩे से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

जिला कांगड़ा के सात विकास खंडों बैजनाथ, धर्मशाला, फतेहपुर, कांगड़ा, नगरोटा सूरियां, पंचरुखी व रैत में कुल नौ पंचायतें पूर्ण रूप से बीपीएल मुक्त हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा दो-दो पंचायतें पंचरुखी ब्लॉक और बैजनाथ ब्लॉक की हैं, जबकि उपरोक्त अन्य ब्लॉकों में एक-एक पंचायत शामिल है। इन पंचायतों में विकास खंड बैजनाथ की गदियारा व कोठी, धर्मशाला की सुक्कड़, फतेहपुर की सुनहारा, कांगड़ा की हारजलाड़ी, नगरोटा सूरियां की पनालथ, पंचरुखी की राजपुरा व टिक्कर खास जबकि रैत की हरनेरा पंचायत शामिल हैं। इन सभी पंचायतों की ग्राम सभा में बकायदा प्रस्ताव पारित किया गया है और उसी के आधार पर इन्हें बीपीएल मुक्त घोषित किया गया है।

नौ पंचायतें बीपीएल मुक्त

उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कांगड़ा मुनीष कुमार शर्मा का कहना है जिला कांगड़ा में 13,448 अपात्रों को बाहर किया गया है जबकि बीपीएल सूची में 11,586 नए परिवारों को शामिल किया गया है। जिला में कुल 1862 परिवार सूची में कम हुए हैं। नौ पंचायतें बीपीएल मुक्त हुई हैं।

किस ब्लॉक में कितने अपात्र बीपीएल से बाहर व पात्र शामिल

ब्लॉक,बाहर,शामिल

बैजनाथ,541,199

भवारना,732,689

देहरा,1809,1260

धर्मशाला,441,256

फतेहपुर,407,324

इंदौरा,1006,1006

कांगड़ा,594,461

लंबागांव,333,301

नगरोटा बगवां,3780,3776

नगरोटा सूरियां,692,681

नूरपुर,268,268

पंचरुखी,297,335

परागपुर,928,461

रैत,898,885

सुलह,722,724


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.