Move to Jagran APP

हमीरपुर व बिलासपुर में 25 करोड़ के विकास कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को सुजानपुर और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 25 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास किए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 07:15 PM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 05:09 AM (IST)
हमीरपुर व बिलासपुर में 25 करोड़ के विकास कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास
हमीरपुर व बिलासपुर में 25 करोड़ के विकास कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास

जागरण टीम, हमीरपुर, सजानपुर : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को सुजानपुर और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 25 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास किए।

loksabha election banner

सबसे पहले उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ठाणा धमड़ियाणा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 6.50 करोड़ से होने वाले सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। 24 लाख की लागत से निर्मित पंचायतघर एवं सामुदायिक केंद्र, 22 लाख से बने खेल मैदान और सात लाख से बने आंगनबाड़ी केंद्र भवन के उद्घाटन किए।

इसके बाद उन्होंने हमीरपुर के निकट सलासी में 4.80 करोड़ से बने जिला पंचायत संसाधन केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने सलासी में ही एक करोड़ की लागत से बनने वाले जिला परिषद के बहुउद्देश्यीय शॉपिग कांप्लेक्स एवं आवास परिसर, 60 लाख से बनने वाले ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के पंचायतघर एवं सामुदायिक केंद्र और 10 लाख से बनने वाले मझोग सुल्तानी के पंचायतघर की आधारशिला रखी। शुक्रवार शाम को अनुराग ने हथली खड्ड के नजदीक लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से बनने वाले कृषक परामर्श केंद्र का शिलान्यास किया।

---------

हमीरपुर की 12 सड़कों के लिए 173 करोड़ मंजूर

ठाणा धमड़ियाणा व सलासी में जनसभाओं को संबोधित किया। कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हमीरपुर की 12 सड़कों के लिए लगभग 173 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। नाबार्ड के तहत भी 48 सड़कों के लिए धनराशि दी गई है, जिनमें से 17 के कार्य पूरे हो चुके हैं। शेष 31 सड़कों पर 132 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जा रही है। सेंट्रल रोड फंड के माध्यम से भी लगभग 11 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।

---------------

किसानों की मदद कर रही केंद्र सरकार

अनुराग ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव आर्थिक मदद दी जा रही है। हाल ही में प्रदेश को विभिन्न ग्रांट के तहत लगभग 9000 करोड़ की धनराशि आवंटित की जा चुकी है। प्रदेश को आगामी 50 साल के लिए ब्याजमुक्त ऋण दिया गया है। आपदा प्रबंधन कोष के लिए प्रदेश को 204 करोड़, जल जीवन मिशन की किस्त के रूप में 282 करोड़ और पंचायतीराज संस्थाओं के लिए 266 करोड़ की राशि जारी की गई है।

----------

मनरेगा में इस वर्ष खर्च हो चुके हैं 650 करोड़ : कंवर

ठाणा धमड़ियाणा और सलासी में आयोजित उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रमों में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मनरेगा का क्रियान्वयन एक मॉडल के रूप में किया जा रहा है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर जोर दिया जा रहा है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश मनरेगा के तहत 900 करोड़ की धनराशि खर्च की गई थी। इस वित्त वर्ष में अभी तक इस योजना में 650 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। ठाणा धमड़ियाणा की जनसभा में सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर और स्थानीय पंचायत प्रधान अश्वनी कुमार ने भी अपने विचार रखे। सलासी की जनसभा को हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर और जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन समेत अन्य मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.