हिमाचल पटवारी भर्ती: 530 पदों पर तैनाती करेगी सरकार, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने पटवारी (जाब ट्रेनी) के 530 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, और चयनित अभ्यर्थियों को ...और पढ़ें

हिमाचल प्रदेश में 530 पदों पर पटवारी भर्ती होगी। प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सहयोगी, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के तहत भूमि अभिलेख निदेशालय ने पटवारी (जाब ट्रेनी) के 530 पदों पर भर्ती के लिए औपचारिक घोषणा कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक पटवारी जॉब ट्रेनी पद का पोस्ट कोड 25027 निर्धारित किया गया है।
चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान 12,500 रुपये प्रतिमाह का मानदेय मिलेगा।
यह नियुक्ति राज्य कैडर के तहत होगी और संबंधित नीति 22 फरवरी 2025 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लागू रहेगी।
इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर, 2025 से 16 जनवरी, 2026 तक राज्य चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
12वीं पास कर सकेंगे आवेदन
आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता दस जमा दो या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वांछनीय योग्यता के रूप में हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाज, बोली का ज्ञान तथा कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
कब से शुरू होगी ऑनलाइन प्रक्रिया
इन 530 पदों में सामान्य, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, ओबीसी व विभिन्न उपश्रेणियों के रिक्त पद शामिल हैं। विभाग शीघ्र ही आनलाइन आवेदन प्रक्रिया और तिथियों की जानकारी अलग से जारी करेगा। यह जानकारी राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डा. विक्रम महाजन ने दी।
800 रुपये शुल्क किया गया तय
हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती में सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित किया है। सुधार के लिए 100 रुपये का सुधार शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें: Himachal News: न OTP आया, न किया लिंक पर क्लिक; फिर भी खाते से 16 लाख गायब, बैंक स्टेटमेंट देख रिटायर कर्मी के उड़े होश
यह भी पढ़ें: ग्रेट खली का क्या है जमीन विवाद? रेसलर के आरोपों के बाद पूर्व NSG कमांडो का दावा बाहुबल से कब्जाई भूमि, विभाग भी लपेटे में

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।