Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 750 ने किया आवदेन

उपायुक्त डा0 ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला हमीरपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत विभिन्न पंचायतों में आयोजित लाभार्थी चयन शिविरों में 750 किसानों ने आवेदन किए हैं तथा आवेदन पत्रों की जांच के बाद अपलोड किया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 09:28 PM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 09:28 PM (IST)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 750 ने किया आवदेन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 750 ने किया आवदेन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला हमीरपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत विभिन्न पंचायतों में आयोजित लाभार्थी चयन शिविरों में 750 किसानों ने आवेदन किए हैं तथा आवेदन पत्रों की जांच के बाद अपलोड किया जाएगा। अभियान के तहत पहले दिन विकास खंड भोरंज के तहत ग्राम पंचायत अघार , अमरोह, बडैहर, बाहनवीं, विकास खंड बिझड़ी के तहत ग्राम पंचायत बल्ह बिहाल, बलियाह बणीं, बड़ाग्रां, बड़सर, भह, भकरेड़ी, बिझड़ी विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत अम्मन, बधाणीं, बफरीं, बगवाड़ा, बजड़ोह, बजरोल तथा बलोह तथा विकास खंड नादौन की ग्राम पंचायत अमलेहड़, बदारण, बधेड़ा, बलडूहक, बड़ा, बसारल, बटरांण में लाभार्थी चयन शिविर आयोजित किए हैं। उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को भकेड़ा, भलवाणीं, भौंकर, भोरंजचकमोह, दलछेड़ा, दांदड़ू, डांडवीं, धबडियाणां, धंगोटा, गारली, बेला, भदरोल, भदरूं भरमोटी, खुर्द भेरड़, भूंपल घंगोट,-कलां ग्राम पंचायत बराड़ा, बारीं, भरेड़ा, भटेड़, बोहणीं, चंबोह, चमनेड़ के पंचायत घरों में लाभार्थी चयन शिविर आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि पंचायत सचिवों के माध्यम से पात्र किसान आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के सुचारू कार्यान्वयन के लिए उचित कदम उठाएं ताकि पात्र किसान लाभांवित हो सकें।

loksabha election banner

----------------------

संवाद सहयोगी, बड़सर : प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना की जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायत बिझड़ी में एक शिविर का आयोजन किया गया। तहसीलदार बिझड़ी प्रेम ¨सह भाटिया द्वारा उपस्थित लोगों को इस योजना के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। भाटिया नें बताया कि इस योजना का लाभ वे लोग ले सकते हैं जिनके पास 52 कनाल से कम कृषि भूमि है। अगर आवेदक के पास अपना संस्थान है या वो पंजीकृत फर्म का मालिक है या फिर इसकी मासिक पेंशन 10000 रुपये से ऊपर है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। किसान ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। भाटिया के अनुसार 22 फरवरी तक फार्म लिए जाएंगे। इस मौके पर राजस्व अधिकारी पंचायत प्रधान मीना कुमारी, उप प्रधान संजय कुमार, वार्ड सदस्य सुरेश शर्मा के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.