Move to Jagran APP

मोदी की तारीफ, प्रदेश सरकार से खफा

हिमाचल पथ परिवहन निगम की घोड़ी धबीरी से हमीरपुर रूट की बस जैसे ही 730 बजे बिझड़ी के कुंआ चौक पर पंहुची तो हमीरपुर रूट पर जाने वाली सवारियां बैठना शुरू हुई।

By Edited By: Published: Sun, 28 Apr 2019 05:02 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 05:02 PM (IST)
मोदी की तारीफ, प्रदेश सरकार से खफा
मोदी की तारीफ, प्रदेश सरकार से खफा
इलेक्शन ट्रैवल दिन : रविवार समय : सुबह 7:30 से 8:30 तक स्थान : घोड़ी धबीरी से हमीरपुर बड़सर से संजय गोस्वामी की रिपोर्ट ----------------- हिमाचल पथ परिवहन निगम की घोड़ी धबीरी से हमीरपुर रूट की बस जैसे ही 7:30 बजे बिझड़ी के कुआं चौक पर पहुंची तो हमीरपुर रूट पर जाने वाली सवारियां बैठना शुरू हुई। बस धीरे-धीरे सवारियों से भरना शुरू हुई। बस 7:35 बजे बिझड़ी से हमीरपुर के लिए रवाना हुई। बस में महारल, बड़ाग्रां, जमली, सोहारी, कुल्हेड़ा, ढुगाड़, सलौनी, शुक्रखड्ड, झिरालड़ी, भोटा आदि स्थानों पर जाने वाले लोग सवार थे। बस में पहले से ही लोकसभा चुनाव की चर्चा जारी थी। मैं भी इस चर्चा में शामिल हो गया। कई महिलाएं प्रदेश की सड़कों व पेयजल किल्लत को लेकर सरकार को कोस रही थी, जबकि केंद्र में मोदी सरकार की तारीफ कर रही थीं। इस दौरान बस की सबसे पिछली सीट पर दो युवक बैठे थे। इनमें से रमन कुमार गांव झिरालड़ी व दूसरा युवक मनोज कुमार गांव पाहलू जो पहली बार मतदान करेंगे। इन युवकों ने मोदी सरकार को वोट देने को कहा। उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी को पांच साल और मिलने चाहिए। ज्ञान चंद निवासी सौर ने सभी नेताओं को भ्रष्टाचारी बताया। उनका कहना था कि सभी नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। वोट लेने के उपरांत क्षेत्र में नहीं आते। बस में सवार दिनेश कुमार निवासी बरठीं ने बताया कि मेरा वोट उस प्रत्याशी को होगा जो क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहे तथा जनता के हर सुख-दुख में भाग ले। बस में सवार एक महिला लीला देवी निवासी ननावां ने बताया कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे काफी फायदा हुआ है। वहीं बीच वाली सीट पर बिझड़ी निवासी मुखत्यार ¨सह, मंगनोटी गांव के संजीव कुमार का कहना है कि जब से मोदी सरकार बनी है तब से महंगाई दर में कमी आई है। स्वास्थ्य बीमा योजना व प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना काफी सराहनीय है। वहीं उनको टोकते हुए बलराम ¨सह निवासी पलेहड़ा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी करके तथा जीएसटी लागू करके व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। इस चर्चा में कुल्हेड़ा निवासी पृथ्वी ¨सह भी शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि विश्व भर में नरेंद्र मोदी ने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। आज पाकिस्तान जैसे देश भारत की शक्ति से कांप रहे हैं। सलौनी गांव की बबीता देवी का कहना था कि जिला में सड़कों की हालत बदतर है। गलोड़ गांव की अंजना कुमारी का कहना था कि गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले पेयजल किल्लत गहराना शुरू हो गई है। महिलाओं सुनीता देवी निवासी ननावां, प्रोमिला देवी गांव करेर व नीलम कुमारी निवासी करेर ने मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यो की तारीफ की और कहा कि केंद्र में दोबारा नरेंद्र मोदी की सरकार बननी चाहिए। अंजना कुमारी निवासी सोहारी व नीलम कुमारी निवासी डिडवीं टिक्कर ने बताया कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना और गृहिणी योजना से महिलाओं को काफी लाभ मिला है। महिलाओं के लिए टैक्स सीमा में छूट और कई प्रकार की योजनाओं से महिलाओं को जो सम्मान मिला है उससे महिलाओं में खुशी है। लोकसभा में ऐसे सांसद का चयन होना चाहिए जो संसद में क्षेत्र के हितों की पैरवी कर सके तथा क्षेत्र के मुद्दों की आवाज बुलंद कर सके। बस में सवार डुगाढ़ निवासी मनोहर लाल ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने एअर स्ट्राइक करके जहां पाकिस्तान को सबक सिखाया वहीं विश्व भर में क्षमता व प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भोटा गांव के विनोद कुमार का कहना था कि केंद्र सरकार के नोटबंदी व जीएसटी फैसला जनता के हित में नहीं था। जाहू निवासी रमेश चंद ने उन्हें टोकते हुए कहा कि देशहित में नोटबंदी व जीएसटी का फैसला लेना जरूरी था। वृद्ध दुर्गादत्त निवासी टांगर का कहना है कि प्रदेश सरकार ने पेंशन योजना में भी वृद्धि की है, जिससे वृद्ध लोगों को फायदा हुआ है। सुरजीत कुमार का कहना है कि किसानों के लिए सही ढंग से कोई योजना लागू नहीं हो पाई है, जिससे किसानों की आर्थिक दशा सुधर सके।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.