हमीरपुर-बिलासपुर में कोरोना 408 नए मामले
जिला हमीरपुर व बिलासपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमित 408 नए मामले सामने आए हैं।
जागरण टीम, हमीरपुर/बिलासपुर : जिला हमीरपुर व बिलासपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमित 408 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से हमीरपुर में 225 मामले आए हैं जबकि जिले में 203 लोगों ने कोरोना को मात दी है। स्वस्थ होने वाले लोगों में ज्यादातर एनआइटी हमीरपुर के प्रशिक्षु हैं। आज मेडिकल कालेज हमीरपुर में एमबीबीएस कर रहे प्रशिक्षु भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं वहीं निजी अस्पताल की डाक्टर भी कोरोना के चपेट में आई हैं। जिले में अब कोरोना गावों की ओर बढ़ रहा है और हर कार्यालय में कोरोना ने दस्तक दे दी है।
जिला स्वास्थ्य डा. संजय जगोता के मुताबिक आरटीपीसीआर के तहत लिए गए 220 सैंपल में से 45 तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट में 180 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता ने सभी जिलावासियों से आग्रह किया कि वे कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतें। मास्क का प्रयोग करें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें तथा कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न करें।
वहीं जिला बिलासपुर में बुधवार को 183 मामले कोरोना के नए सामने आए हैं। इससे अब जिला में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 842 हो गई है। हालांकि इसी दिन 88 लोग कोरोना बीमारी से ठीक भी हुए हैं। जिला बिलासपुर में बुधवार को 1582 लोगों की कोरोना जांच की गई थी । इनमें 1432 टेस्ट रैट के माध्यम से किए गए थे जिनमें 99 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं, वहीं 150 सैंपल आरटीपीसीआर के लिए गए थे जिनमें से 36 लोगों मे कोरोना के लक्षण पाए गए हैं और संक्रमित हुए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. परविद्र ने बताया कि बुधवार को एक ही दिन में 183 नए मामले सामने आए हैं। जिला में अब लोगों को केवल जरूरी काम से ही बाहर निकलना चाहिए।