Move to Jagran APP

युवा संसद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, योल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तंगरोटी में आजोजित दो दिवसीय युवा संसद प्रतिया

By JagranEdited By: Published: Wed, 30 May 2018 08:32 PM (IST)Updated: Wed, 30 May 2018 08:32 PM (IST)
युवा संसद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
युवा संसद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, योल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तंगरोटी में आजोजित दो दिवसीय युवा संसद प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छात्रा धर्मशाला ने प्रथम, सीनियर सेकेंडरी स्कूल दाड़ी दूसरे व सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरसेटगंज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य राकेश कालिया ने बताया कि समूचे ब्लॉक के 18 स्कूलों के पांच सौ युवा सांसदों ने भाग लिया था। विजेताओं को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

-----------------

फतेहपुर स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, फतेहपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमेटा में आयोजित दो दिवसीय खंडस्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई। इसमें फतेहपुर खंड के नौ स्कूलों के 210 बच्चों ने भाग लिया। इसमें फतेहपुर स्कूल प्रथम रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य पीसी राणा व अन्य मौजूद रहे।

------------------

युवा संसद प्रतियोगिता में रक्कड़ प्रथम

संवाद सूत्र, गरली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ में आयोजित खंडस्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य कुलदीप भारद्वाज व पंचायत प्रधान रतन सिंह राठौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता में रक्कड़ स्कूल प्रथम, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल परागपुर द्वितीय तथा सलेटी व भरोली-जदीद तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के लिए रतन सिंह राठौर व गरली कन्या स्कूल की प्रधानाचार्य नरवीन गरलानी ने 2100-2100 रुपये दिए। इस मौके पर प्रकाशचंद, एसएमसी प्रधान श्यामा शर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट विनोद शर्मा, देशबंधु, बीडीसी बलदेव, बीआरसी रविंद्र कमल, सरोजिनी पटियाल, सतिंद्र, फतेह सिंह, शशिभूषण, सुदेश शर्मा, कश्मीर सिंह, अनिल ठाकुर, परमजीत, डॉ. सुनील शर्मा, पंचायत सचिव केवल कृष्ण व अन्य मौजूद रहे।

-----------------

सुनीता, सोनिया व अभय जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

संवाद सूत्र, डमटाल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में आयोजित ब्लॉक इंदौरा का युवा संसद मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोगरवा ने जीता है। प्रधानाचार्य उर्मिला ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मुकाबले में एसडीएम गौरव महाजन ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की। प्रतियोगिता में 11 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। जजों की भूमिका निभा रहे सुनीता शर्मा, सोनिया और अभय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का किया। इस मौके पर एसएमसी प्रधान पवन कुमार, कुलदीप कुमार, उपप्रधान जोगिंद्र सिंह मौजूद रहे।

---------------------

खंडस्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता शुरू

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी में बुधवार को खंडस्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें 19 स्कूलों के करीब 500 बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बलधर प्रथम, समलोटी दूसरे व धलूं की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य एचएस कपूर ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर एसएमसी प्रधान भुवनेश वर्मा व अन्य मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.