Move to Jagran APP

विधानसभा शीतकालीन सत्र : सर्किट हाउस में ठहरेंगे जयराम, वीरभद्र जिया में

जिला प्रशासन ने विधानसभा के दौरान आने वाले मंत्रियों व विधायकों को रिहायश आवंटित कर दी है।

By BabitaEdited By: Published: Mon, 08 Jan 2018 10:10 AM (IST)Updated: Tue, 09 Jan 2018 12:15 PM (IST)
विधानसभा शीतकालीन सत्र : सर्किट हाउस में ठहरेंगे जयराम, वीरभद्र जिया में
विधानसभा शीतकालीन सत्र : सर्किट हाउस में ठहरेंगे जयराम, वीरभद्र जिया में

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला के सर्किट हाउस कमरा नंबर (306) में ठहरेंगे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जिया स्थित विद्युत बोर्ड विश्रामगृह के कमरा नंबर (5) में रहेंगे और उनके साथ उनके बेटे एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य कमरा नंबर चार में रहेंगे। 

prime article banner

वहीं विपक्ष के विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री दाडऩू स्थित होटल एग्जोटिका में कमरा नंबर 505 में रहेंगे। जिला प्रशासन ने विधानसभा के दौरान आने वाले मंत्रियों व विधायकों को रिहायश आवंटित कर दी है। इसमें विपक्ष के विधायकों की रहने की व्यवस्था होटल एग्जोटिका व होटल पौंग व्यू धर्मशाला में की गई है। जबकि सत्ता पक्ष के मंत्रियों व विधायकों की विभिन्न विभागों के विश्रामगृहों और होटलों में की गई है। 

 

यहां-यहां की गई है रहने की व्यवस्था

-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस कमरा नंबर (306) में ठहरेंगे। 

- डॉ. राजीव बिंदल विधायक लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह धर्मशाला। सरकार के मंत्रियों का ठहराव 

-महेंद्र सिंह ठाकुर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री आइपीएच विश्रामगृह सिद्धबाड़ी कमरा नंबर (1)। 

- सुरेश भारद्वाज शिक्षा मंत्री, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह डाढ़ कमरा नंबर (1)।

-अनिल शर्मा, ऊर्जा मंत्री विद्युत बोर्ड विश्रामगृह धर्मशाला कमरा नंबर (6)।

- सरवीण चौधरी शहरी विकास मंत्री न्यू सर्किट हाउस धर्मशाला कमरा नंबर (201)।

-रामलाल मार्कंडेय, कृषि मंत्री होटल कॉनिफर कमरा नंबर (309)।

-विपन परमार, स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन मंत्री, न्यू सर्किट हाउस धर्मशाला कमरा नंबर

(303)।

-विरेंद्र कंवर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री, हिमुडा विश्रामगृह रक्कड़ कमरा नंबर (5।

-विक्रम सिंह ठाकुर, उद्योग मंत्री न्यू सर्किट हाउस धर्मशाला कमरा नंबर (301)।

-गोविंद ठाकुर, वन व परिवहन मंत्री, फॉरेस्ट रेस्ट हाउस धर्मशाला कमरा नंबर (1)।

-डॉ. राजीव सैजल समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, होटल कॉनिफर धर्मशाला।

विपक्ष

-वीरभद्र सिंह विद्युत बोर्ड विश्रामगृह जिया कमरा नंबर (5) 

-विक्रमादित्य विद्युत बोर्ड विश्रामगृह जिया कमरा नंबर (4) होटल द एग्जोटिका दाडऩू 

- मुकेश अग्निहोत्री (कांग्रेस विधायक दल नेता) कमरा नंबर (505), हर्षवर्धन चौहान कमरा नंबर (401), आइडी लखनपाल कमरा नंबर (402), जगत सिंह नेगी कमरा नंबर (403), लखविंद्र सिंह राणा कमरा नंबर (404), सुखविंद्र सिंह सुक्खु कमरा नंबर (405), विनय कुमार कमरा नंबर (501), अनिरुद्ध सिंह कमरा नंबर (502), मोहन लाल ब्राक्टा कमरा नंबर (503), राजेंद्र राणा कमरा नंबर (504), धनीराम शांडिल्य कमरा नंबर (101), सुरेंद्र सिंह ठाकुर कमरा नंबर (102), सतपाल सिंह रायजादा कमरा नंबर (103), रामलाल ठाकुर कमरा नंबर (104), नंदलाल कमरा नंबर (202), सुजान सिंह पठानिया कमरा नंबर (105), आशा कुमारी कमरा नंबर (201) होटल पौंग व्यू धर्मशाला 

-आशीष बुटेल कमरा नंबर (603)।

 

धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में शीतकालीन सत्र की तैयारियां जोरों पर है

विधायकों का ठहराव

होटल इनक्लोवर खनियारा रोड : जीतराम कटवाल कमरा नंबर (203), बलवीर सिंह वर्मा कमरा नंबर (204), राजेश ठाकुर कमरा नंबर (205), रीता धीमान कमरा नंबर (208), कमलेश कुमारी कमरा नंबर (301), जिया लाल कमरा नंबर (302), पवन नैय्यर कमरा नंबर (303), नरेंद्र ठाकुर कमरा नंबर

(304), हीरा लाल कमरा नंबर (305), इंद्र सिंह कमरा नंबर (306)।

होटल इंपीरियल हाइट रिजोर्ट खनियारा

जवाहर ठाकुर कमरा नंबर (302), मुल्खराज प्रेमी कमरा नंबर (303), परमजीत सिंह पम्मी कमरा नंबर (304), राजेंद्र गर्ग कमरा नंबर (305), रविंद्र कुमार कमरा नंबर (306), सुभाष ठाकुर कमरा नंबर (307), सुरेंद्र शौरी कमरा नंबर (308), होशियार सिंह कमरा नंबर (203), प्रकाश राणा कमरा नंबर (204), राकेश सिंह कमरा नंबर (205)।

होटल पैराडाइज धर्मशाला

विक्रम सिंह जरयाल कमरा नंबर (102), विनोद कुमार कमरा नंबर (202), हंसराज कमरा नंबर (302), सुखराम कमरा नंबर (103), किशोरी लाल कमरा नंबर (203), इंद्र सिंह कमरा नंबर (303), रमेश चंद धवाला कमरा नंबर (104), राकेश पठानिया कमरा नंबर (204), राकेश जम्वाल कमरा नंबर (304)।

होटल कार्निका दाडऩू

सुरेश कुमार कश्यप कमरा नंबर (603), अर्जुन सिंह कमरा नंबर (604), बलवीर सिंह कमरा नंबर (605), अरुण कुमार कमरा नंबर (606)। 

यह भी पढ़ें: मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन में बदलने से पर्यटन को लगेंगे पंख: जयराम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.