Move to Jagran APP

श्री बज्रेश्वरी मंदिर में लगेगा सोलर ग्रिड पावर प्लांट

वर्ष 2018 के प्रस्तावित बजट में बाईपास स्थित गोसदन की मरम्मत, लंगर भवन की मरम्मत व सराय को संवारने के लिए हरी झंडी दी गई।

By Edited By: Published: Tue, 19 Jun 2018 07:48 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jun 2018 04:43 PM (IST)
श्री बज्रेश्वरी मंदिर में लगेगा सोलर ग्रिड पावर प्लांट
श्री बज्रेश्वरी मंदिर में लगेगा सोलर ग्रिड पावर प्लांट

कांगड़ा, जेएनएन। श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास की बैठक मंगलवार को एसडीएम शशि पाल नेगी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर 4.25 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। बैठक में मंदिर परिसर से बाहरी स्थलों की सफाई व्यवस्था, लंगर संचालन, उपसमितियों के गठन और सोने-चांदी की चाबी सौंपने पर चर्चा की गई।

loksabha election banner

वर्ष 2018 के प्रस्तावित बजट में बाईपास स्थित गोसदन की मरम्मत, लंगर भवन की मरम्मत व सराय को संवारने के लिए हरी झंडी दी गई। इसके अलावा मंदिर के समीप कम्युनिटी हॉल, दुकानें, म्यूजियम, मंदिर में आधुनिक तकनीक से एक रसोईघर, मंदिर परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में कूड़ादान लगाने और सोलर ग्रिड पावर प्लांट लगाने को मंजूरी दी गई। एसडीएम ने मंदिर परिसर के अंदर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नजदीकी मंदिरों का इतिहास और कांगड़ा चित्रकला को प्रदर्शित करने का सुझाव भी रखा।

इसके अलावा नवरात्र के दौरान बाईपास पर महिला एवं पुरुष शौचालय, शहर में बैठने के लिए बेंच लगाने, पीने के पानी के वाटर कूलर लगाने, बाईपास पर नहाने के लिए शेडों का निर्माण करने और यात्री सदन गुप्त गंगा कांगड़ा में इंटरलॉ¨कग ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया। बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) कांगड़ा के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार रांगड़ा ने कहा कि मंदिर को संवारने के लिए संस्थान सहयोग देगा। निफ्ट श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर की वेबसाइट को भी डिजाइन करेगा, ताकि वेबसाइट के जरिए मां का इतिहास व क्षेत्र की खूबसूरती विश्व पटल पर अंकित हो सके।

बैठक में ये रहे मौजूद मंदिर न्यास के समस्त नवनियुक्त सदस्यों सहित तहसीलदार विजय कुमार सांगा, डीएसपी पूरन चंद, मंदिर अधिकारी नीलम राणा, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी कंचनबाला, व्यापार मंडल कांगड़ा के उपाध्यक्ष रमेश महेशी व विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.