Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर शहीद याद किए

धर्मशाला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकोह में प्रधानाचार्या मधु बाला ने झंडा फहराया। स्कूल के छात्रों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। स्कूल की प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को इस दिन की महत्ता को बताया व सभी अध्यापकों व छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Jan 2019 09:24 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jan 2019 09:24 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर शहीद याद किए
गणतंत्र दिवस पर शहीद याद किए

जागरण टीम, धर्मशाला : गणतंत्र दिवस पर जिलेभर के शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वहीं शहीदों को भी याद किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह में प्रधानाचार्या मधु बाला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस का महत्व बताया गया। केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला छावनी में प्राचार्या पुष्पा शर्मा व केंद्रीय विद्यालय योल छावनी में नौवीं कोर ईएमई के कर्नल अंशुल शर्मा व प्रधानाचार्य गिरीश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं कैंट बोर्ड हाई स्कूल योल में छावनी परिषद के सीईओ अजय सहगल, सीसे स्कूल टंग नरवाना में प्रधानाचार्य रमन शर्मा, तंगरोटी में राकेश कालिया, बड़ोई में कंचन व सिद्धपुर में प्रकाश चंद ने तिरंगा फहराया। वहीं नगरोटा बगवां में विधायक अरुण मेहरा ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 23 लोगों को सम्मानित किया।

loksabha election banner

-------------------

नशे के खिलाफ बेहतर कार्य पर डीएसपी को दिया सम्मान

जागरण टीम, जसूर/नूरपुर : सेक्रेड सोल कैम्ब्रिज स्कूल रोड में चेयरमैन जगदीश ¨सह व प्रधानाचार्य तरसेम कुमार ने मार्चपास्ट की सलामी ली। उधर, लघु सचिवालय नूरपुर में एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा को नशे के खिलाफ बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया।

------------------------

शहीदों को किया याद

परागपुर/देहरा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र गरली में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्याम कुमार, सलेटी स्कूल में प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा व टिक्कर स्कूल में अनिल डोगरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। परागपुर विकास खंड अधिकारी कार्यालय में बीडीसी चेयरमैन शोभा रानी व कन्या विद्यालय परागपुर प्रधानाचार्य अनुराधा सूद ने तिरंगा फहराया। उधर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परागपुर में सेवानिवृत्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट मदन शर्मा, प्रधानाचार्य अनुराधा सूद व मदन शर्मा ने तिरंगा फहराया। सब जज कोर्ट देहरा में वरिष्ठ न्यायधीश शीतल शर्मा ने तिरंगा फहराया। समारोह में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

--------------------

लग में प्रधान ने फहराया ध्वज

डाडासीबा/जसवां परागपुर : सीसे स्कूल स्यूल में प्रधानाचार्य सरोज रानी व शिवराम शाही तथा केंद्रीय विद्यालय नलेटी में प्राचार्य स्वाति अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। वहीं पंचायत लग कार्यालय में प्रधान सीमा ठाकुर ने तिरंगा फहराया। हरिपुर के चौगान में थाना प्रभारी त्रिलोचन ¨सह ने मुख्य अतिथि तथा अध्यक्षता पंचायत प्रधान रेखा चौधरी ने की। उधर पंचायत कोटला में प्रधान योगराज मेहरा, पंचायत सोहलदा के प्रधान नीलिमा कुमारी, त्रिलोकपुर के प्रधान ऊषा गुलेरिया ने तिरंगा फहराया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में प्रधानाचार्य सुभाष चंद, त्रिलोकपुर स्कूल में प्रधानाचार्य अश्वनी धीमान, सोहलदा स्कूल में प्रधानाचार्य र¨वद्र ¨सह ने तिरंगा फहराया।

--------------------- पालमपुर : पूर्व सैनिकों ने कालू दी हट्टी में संघ अध्यक्ष कैप्टन धर्म ¨सह, सचिव कैप्टन केके अवस्थी, सूबेदार शंकर ¨सह, विपिन कुमार, अश्विनी तथा एडवोकेट शक्ति राणा ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर गांव की बेटी अलाइका जिसे अनुराधा पब्लिक स्कूल मारंडा में बहादुरी का पुरस्कार मिला था, उसे भी विशेष रूप से सराहा गया। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल बैजनाथ में पूर्व जिला परिषद सदस्य तिलक राज, प्रधानाचार्य रघुवीर ¨सह राणा ने कार्यक्रम में भाग लिया। ब्लॉक कांग्रेस सुलह की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय चौहान ने शिरकत की।

----------------------

बसंतपुर स्कूल में विद्यार्थी किए सम्मानित

इंदौरा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में आयोजित उपमंडलस्तरीय समारोह की अध्यक्षता एसडीएम गौरव महाजन ने की, जबकि विधायक रीता धीमान ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य उर्मिला ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर राजेंद्र, सतपाल, विनोद, सुधीर, नवदीप, मुरीद हुसैन, शाम, कृष्णा, मंजीत कौर मौजूद रहीं।

------------------

कुड़सा में मस्जिद में फहराया तिरंगा

बिलासपुर/राजा का तालाब/नगरोटा सूरियां :: कुड़सा पंचायत की मस्जिद में तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर इमाम अब्दुल कलाम, शेर अली, कशम दीन, गुलाम रसूल, सलमान, कैफ, सुरेखा, इमरान ने तिरंगे को सलामी दी। वहीं काठगढ़ पंचायत में पंचायत उपप्रधान शेर अली ने तिरंगा फहराया। बिलासपुर पंचायतघर में सहकारी समिति के प्रधान सीताराम गिल व उपप्रधान कृष्ण लाल ने ध्वजारोहण किया। उधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुखार में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मनोज शर्मा व चलवाड़ा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अर्जुन ठाकुर ने शिरकत की। वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाली में एसडीएम अरुण शर्मा ने झंडा फहराया।

-------------------

एसडीएम ने चालक को किया सम्मानित

कांगड़ा/बनोई/शाहपुर : कांगड़ा में उपमंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम शशिपाल नेगी ने पुलिस विभाग में कार्यरत चालक पंकज कोठारी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीएसपी पूरन चंद ठुकराल व व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित वेदप्रकाश शर्मा मौजूद रहे। उधर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाली में एनएसएस प्रभारी ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताया और एकजुटता व अखंडता का पाठ पढ़ाया। वहीं रैत ब्लॉक की बसनूर पंचायत में प्रधान प्रकाश चौधरी व डोहब पंचायत में प्रधान अनीता कुमारी ने झंडा फहराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.