Move to Jagran APP

उज्ज्वला दिवस पर कई घरों में जले घरेलू गैस चूल्हे

ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्ज्वला दिवस पर जिलेभर में करीब एक हजार घरेलू गैस कनेक्शन बांटे गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Apr 2018 11:43 PM (IST)Updated: Fri, 20 Apr 2018 11:43 PM (IST)
उज्ज्वला दिवस पर कई घरों में जले घरेलू गैस चूल्हे
उज्ज्वला दिवस पर कई घरों में जले घरेलू गैस चूल्हे

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्ज्वला दिवस पर जिलेभर में करीब एक हजार घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए गए।

loksabha election banner

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने शुक्रवार को धर्मशाला में उज्ज्वला दिवस पर आयोजित एलपीजी पंचायत कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर अनिल गैस एजेंसी की मुख्य प्रबंधक रीतू सरोत्री, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के डीजीएम सुनील खुराना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के राज्य समन्वयक संतोष गुप्ता मौजूद रहे।

-------------

सिरत में रीता धीमान ने दिए कनेक्शन

संवाद सूत्र, डमटाल : सिरत पंचायत में इंदौरा की विधायक रीता धीमान ने घरेलू गैस कनेक्शन बाटे। उन्होंने श्रीराम गोपाल मंदिर से पंचायत घर तक सड़क बनाने की बात कही। इस मौके पर डमटाल गैस एजेंसी के प्रभारी शंभूनाथ शर्मा मौजूद रहे।

------------------------

सिद्धपुरघाड़ में मनाया उज्ज्वला दिवस

जवाली/नगरोटा सूरियां : ग्राम पंचायत सिद्धपुरघाड़ में सुविधा गैस एजेंसी ने उज्ज्वला दिवस मनाया। इसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान परमजीत ने की। इस मौके पर करीब 80 लोगों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस मौके पर हरनोटा के प्रधान जगदीश चंद, लारथ के प्रधान सुरिंदर कुमार, नेरना के प्रधान राजकुमार, कोठी वंडा के उपप्रधान अर्जुन सिंह मौजूद रहे।

------------------------

बधानी में बांटे घरेलू गैस कनेक्शन

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : पुंज इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी ने बधानी में उज्ज्वला दिवस मनाया। मैनेजिंग डायरेक्टर एसएसजीआइ तृप्ता पुंज ने नौ लोगों को घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए। चेयरमैन एसएसजीआइ ने लोगों को योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वतंत्र कुमार, नरेश कुमार शर्मा, विशाल कुमार, अवतार सिंह, रविंदर कुमार, संदीप कुमार, विनोद जोशी व बनारसी दास शर्मा मौजूद रहे।

------------------------

नक्की में भी वितरीत किए गए कनेक्शन

परागपुर : नक्की स्थित आरके इंडेन गैस एजेंसी के सौजन्य से ग्राम पंचायत परागपुर की प्रधान सुदेश कुमारी ने 100 उपभोक्ताओं को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए गए। एजेंसी की मालिक रीना कुमारी, सीमा पटियाल, अंजू बाला भाटिया, राजीव रतन, जोगिंदर प्रसाद, अरुण शर्मा, एजेंसी के प्रबंधक संजय राणा, नीरज, संजीव कुमार, मनीष, चंचल, कृष्ण, महेंद्र, रोहित, यशपाल एवं पवन उपस्थित रहे।

-------------

दो सौ परिवारों ने उठाया लाभ

जागरण टीम, बैजनाथ, पंचरुखी, भवारना, लंबागांव : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शुक्रवार को लगभग 200 परिवारों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए गए। बैजनाथ की इंडेन गैस एजेंसी की ओर से 108 महिलाओं को विधायक मुल्खराज प्रेमी ने घरेलू गैस कनेक्शन दिए। चढि़यार में 20 लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुलभूषण शर्मा ने की। इस अवसर पर निरीक्षक मीराबाई, इंचार्ज गैस एजेंसी अमर ¨सह ठाकुर, पार्षद अमित कपूर व विजय कुमार उपस्थित रहे। भरवाना पंचायत में भी कर्मचारी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा व पंचायत प्रधान अजय कबीर ने 20 जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिए।

मेजर सुधीर वालिया इंडेन गैस एजेंसी लंबागांव की ओर से विधायक रविंद्र धीमान ने 70 परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन बांटे। गैस एजेंसी के प्रबंधक प्रवीण आहलुवालिया भी मौजूद रहे। र¨वदर गैस एजेंसी भवारना में महिलाओ को गैस कनेक्शन आबंटित किए गए। इस मौके पर शर्मिला परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

-------------

ज्वालामुखी में 18 घरेलू गैस कनेक्शन दिए

संवाद सूत्र, ज्वालामुखी : शहीद योगेंद्र सिंह गैस एजेंसी अंब पठियार ज्वालामुखी की ओर से भाजपा नेताकमल हमीरपुरी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 18 नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन बांटे। इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ज्योति शकर शर्मा व विमल चौधरी भी उपस्थित रहे।

-------------

सुल्याली व बदूही में वितरित किए गैस कनेक्शन

संवाद सहयोगी, नूरपुर : सुल्याली पंचायत में वैष्णो गैस एजेंसी सुल्याली ने घरेलू गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर विधायक राकेश पठानिया ने 25 महिलाओं को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन भेंट किए। खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक अजय कौंडल, गैस एजेंसी के मालिक अखिलेश कुमार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, पंचायत उपप्रधान नरेश कुमार, कृष्णा देवी, जोगिंद्र सिंह व मास्टर चुनी लाल भ इस मौके पर मौजूद रहे।

बदूही पंचायत में युवा नेता भवानी पठानिया ने घरेलू गैस कनेक्शन पात्र परिवारों को भेंट किए। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दयाल सिंह बिट्टा व मंडल भाजपा महासचिव बलवीर डोगरा मौजूद रहे।

--------

लोअर भलवाल में भी मिले घरेलू गैस कनेक्शन

संवाद सूत्र, परागपुर : जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी ने लोअर भलवाल पंचायत में आरके इंडेन गैस एजेंसी की ओर से पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि ढलियारा की सभी 16 पंचायतों में लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

------------

ठारू में 20 परिवारों को दिए कनेक्शन

जागरण संवाददाता नगरोटा बगवा : पंचायत ठारू के 20 परिवारों को गैस एजेंसी नगरोटा बगवां की ओर से घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए गए। नगर परिषद अध्यक्ष सवर्णा वालिया इस मौके पर मुख्य अतिथि रहीं। उनके अलावा गैस एजेंसी प्रभारी लक्की, महेंद्र सिंह, राजू, दिलीप, पुष्पा देवी, व अजय भनियारी मौजूद रहे।

-----------

अंब पठियार में कुछ महिलाओं को नहीं मिले कनेक्शन

संवाद सूत्र, ज्वालामुखी : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन की चाहत लेकर आई कुछ बीपीएल परिवार की महिलाओं को खाली हाथ लौटना पड़ा। अंब पठियार ज्वालामुखी में गैस एजेंसी के कर्मियों ने पात्रों के नाम बोले, लेकिन कुछ महिलाओं के नाम नहीं बोले गए। इस पर मौके पर मौजूद महिलाओं ने नाराजगी जताई। अंब पठियार से सत्या देवी, स्लेतर से निर्मल, अंब से मंजू व अन्य महिलाओं का कहना था कि उन्हें गैस के कनेक्शन ही नहीं दिए जाने थे तो कार्यक्रम में क्यों बुलाया गया। हालाकि इस दौरान गैस एंजेसी के कर्मियों ने उन्हें पूरे प्रमाण पत्र न देने का हवाला दिया, लेकिन महिलाएं नहीं मानी। बाद में महिलाओं को कहा गया कि जिन लोगों को कनेक्शन नहीं मिले हैं, उन्हें सप्ताह में दे दिए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.