Move to Jagran APP

जिलेभर में बाल गोपाल संग खेले कान्हा

जागरण टीम, धर्मशाला : जिलेभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व विभिन्न शैक्षणिक संस्थाना

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Sep 2018 12:28 AM (IST)Updated: Sun, 02 Sep 2018 12:28 AM (IST)
जिलेभर में बाल गोपाल संग खेले कान्हा
जिलेभर में बाल गोपाल संग खेले कान्हा

जागरण टीम, धर्मशाला : जिलेभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। विद्यार्थियों ने रंग बिरंगे परिधानों में राधाकृष्ण बनकर कार्यक्रमों में भाग लिया।

loksabha election banner

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी में डीएलएड की प्रशिक्षुओं ने एकल गान, एकल नृत्य, समूहगान, समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया। डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं मोनिका, नितिका, कंचन, रिया, साक्षी, नीतू, माला, सलोनी, सृष्टि , मानसी व अनुराधा का नृत्य सराहनीय रहा। सभी ने मटकी उत्सव का भी आनन्द लिया। कॉलेज प्रबंधक चांद सैनी ,चैयरमेन अंशुल सैनी, निदेशक शालिनी सैनी, मल्लिका सैनी ,कॉलेज प्रिंसिपल सुमन शर्मा व कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा ।

---------------

हिमालयन स्कूल में गूंजे भजन

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवा: हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवा में विद्यार्थियों ने भजन गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की वंदना एवं मटकी भी फोड़ी गई

----------------

सुंदर पोशाकों में आए नौनिहाल

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल, शिवालिक, यूरो किड्स व वेद धारा स्कूल में सुबह ही नन्हे बच्चों ने राधाकृष्ण की सुंदर पोशाकों में नजर आए। बच्चों ने भजनों की प्रस्तुतियों पर नृत्य भी पेश किया।

----------------

संवाद सूत्र, शाहपुर : महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल शाहपुर में बच्चों ने श्रीकृष्ण भगवान पर आधारित गाने पेश किए। बच्चों ने इन भजनों पर नृत्य भी किया। श्रीकृष्ण के जन्म पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया गया। स्कूल के चेयरमैन एसएस राणा और प्रधानाचार्य शालिनी राणा ने बच्चों को जन्माष्टमी के त्योहार की जानकारी और शुभकामनाएं दी।

----------

योल में आज झंडा चढ़ाने के साथ शुरू होगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

संवाद सहयोगी, योल : राधाकृष्ण मंदिर योल बाजार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव दो से चार सितंबर तक मनाया जाएगा। रविवार को सुबह झंडा चढ़ाने की रस्म होगी। इसी दिन हवन, भागवत कथा व भजन कीर्तन के साथ विद्वान भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करेंगे। तीन व चार सितंबर को रामायण पाठ के बाद पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन होगा।

--------

श्रीकृष्ण गीता मंदिर भाटिया में जन्माष्टमी पर लगाया जाएगा भंडारा

संवाद सूत्र, धमेटा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार भी भाटिया स्थित श्रीकृष्ण गीता मंदिर में मनाई जाएगी। महात्मा कृष्ण राज और वृंदा माई ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पठानकोट के कलाकार राज हंस व अन्य भजन कीर्तन और झांकियों का आयोजन करेंगे।

-----------

नूरपुर में होगी मटकी फोड़ स्पर्धा

संवाद सूत्र, नूरपुर : राधे सेवा समिति नूरपुर की ओर से किला मैदान में तीसरा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रात प्रचारक संजीवन कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आयोजन समिति के अनुसार इस मौके पर मथुरा के कलाकार बाल लीलाओं का मंचन करेंगे। इस बार नूरपुर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

---------

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर नगरोटा बगवां में होगा श्रीकृष्ण का गुणगान

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवा : श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर नगरोटा बगवां में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलरामपुरी व महासचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि शाम सायं सात बजे हमीरपुर के कलाकार भगवान श्रीकृष्ण का गुणगान करेंगे।

--------

स्कूलों में जन्माष्टमी पर विभिन्न स्पर्धाएं

जागरण टीम, पालमपुर, थुरल : क्रिसेंट स्कूल में जन्माष्टमी पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने विभिन्न परिधान पहनकर प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर बच्चों ने श्री कृष्ण, भारत माता, डॉक्टर, सिपाही आदि के परिधान पहने हुए थे। उन्होंने बेहतरीन कैटवॉक भी की। स्कूल के प्राचार्य मनोज भारद्वाज ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिमानी अर्णव, मृदुल, रुद्रांश, शव्या, आरुषि, अक्षित, नक्षरा, सेजल, चक्ष, अंशिका, सुहानवी, कृतिका, तनिष, अर्षित शौर्य ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विवित, अनवी, आकृति, कृषिका, ईशनी, प्रणव, आकर्ष व अमानत कटोच ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया।

डीएवी आलमपुर में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। एलकेजी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित कई मनमोहक नृत्य व बाल लीलाओं का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य विक्रम ¨सह ने विद्यार्थियों के प्रयास सराहे।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला आलमपुर में जन्माष्टमी पर बच्चे राधाकृष्ण की वेषभूषा में स्कूल आए और अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर जेबीटी शिक्षक अमित, सविता देवी और ब्रह्माी देवी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.