Move to Jagran APP

देश देखेगा पहाड़ की बेटियों की कामयाबी

कांगड़ा की बेटियां किसी से कम नहीं है, वह खेल से लेकर प्रशासनिक, न्याय प्रणाली के हिस्सा होने से लेकर सेना के बड़े से बड़े पद प्राप्त कर कांगड़ा का नाम रोशन कर रहीं हैं। 27 ¨दसबर को पुलिस मैदान धर्मशाला में प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के दौरान पीएम मोदी कांगड़ा की बेटियों की उपलब्धियों को देखेगें।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Dec 2018 09:57 PM (IST)Updated: Fri, 21 Dec 2018 09:57 PM (IST)
देश देखेगा पहाड़ की बेटियों की कामयाबी
देश देखेगा पहाड़ की बेटियों की कामयाबी

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वह खेल से लेकर प्रशासनिक, न्यायिक प्रणाली का हिस्सा होने के साथ सेना में बड़े पद प्राप्त कर कांगड़ा का नाम रोशन कर रही हैं। 27 दिसंबर को पुलिस मैदान धर्मशाला में प्रस्तावित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांगड़ा की बेटियों की उपलब्धियां जानेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने देशभर में चल रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कांगड़ा की 23 बेटियों के फोटो व उपलब्धियों से युक्त होर्डिग तैयार किया है। यह होर्डिग्स रैली से दो दिन पहले धर्मशाला शहर के चौराहों और मोड़ों के साथ साथ पूरे जिले में लगाए जाएंगे।

loksabha election banner

होर्डिग में नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली नूरपुर की अनीता ठाकुर, आइएएस अधिकारी बन ओडिशा में सेवाएं दे रही बैजनाथ की शिल्पा शर्मा, साउथ एशियन की वित्त सचिव रही पूजा ठाकुर, न्यायिक प्रणाली का हिस्सा बनी फतेहपुर की मोनिका और सेवा के उच्च पदों पर सेवाएं दे रही अन्य युवतियों के नाम शामिल हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी रणजीत ¨सह ने बताया कि प्रदेश की जनता को जागरूक करने और बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित करने के लिए उपलब्धियों का होर्डिग बनाया गया है।

उपायुक्त कांगड़ा एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि इस माध्यम से प्रधानमंत्री को जिले की बेटियों की उपलब्धियों से अवगत करने के साथ साथ जनता को भी जागरूक करने की कोशिश की जाएगी। इन बेटियों के नाम हैं शामिल

अनीता ठाकुर (नूरपुर) गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप दिल्ली, मोनिका सोमल (फतेहपुर) सबजज प्रथम श्रेणी, पूजा ठाकुर (परागपुर) पूर्व वित्त सचिव साउथ एशियन, आइएएस शिल्पा शर्मा (बैजनाथ) सहायक उपायुक्त एवं एसडीएम राइचुर ओडिशा, सोनिया राय (बैजनाथ) एशियन खेलों में शूटिंग में दो रजत पदक विजेता, रजनी शर्मा (बैजनाथ) एडवोकेट जनरल हेडक्वार्टर 9 कोर सेना, पल्लवी डोगरा (भवारना) लेफ्टिनेंट एमएच अंबाला, शामी सागर (कांगड़ा) कैप्टन सेना, दीपिका कौंडल (सुलह) लेफ्टिनेंट सेना, नीलम धीमान (पंचरुखी) कैप्टन सेना, सोनिया कुमारी (पंचरुखी) कैप्टन सेना, कविता परमार (देहरा) लेफ्टिनेंट आर्मी हॉस्पिटल आगरा, मीनाक्षी चौधरी (भवारना) लेफ्टिनेंट आमी हॉस्पिटल अंबाला, प्रियांशी डोगरा (भवारना) लेफ्टिनेंट आर्मी हॉस्पिटल अंबाला, क्षितिजा गौतम (रैत) लेफ्टिनेंट मिलिट्री नर्सिग सर्विर्स, चंदा (भवारना) पायलट एयर फोर्स, आयुष शर्मा (लंबागांव) पायलट एयर फोर्स, साक्षी चौधरी (कांगड़ा) लेफ्टिनेंट इंडियन एयर फोर्स, शिखा सूद (बैजनाथ) स्क्वाड्रन लीडर एयरफोर्स, अपूर्वा शर्मा (पंचरुखी) लेफ्टिनेंट नेवल ऑ‌र्ब्जवर इंडियन नेवी, अंजना (कांगड़ा) लेफ्टिनेंट एयर फोर्स, तमन्ना साहिब (कांगड़ा) एयरक्राफ्ट टेक्निशियन एयरफोर्स, कृतिका महाजन (धर्मशाला) फ्लाइंग ऑफिसर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.