Move to Jagran APP

12 लाख मतदाता देंगे 94 को जनादेश

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों वाले जिला कांगड़ा में 1183258 मतदाता चुना

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Nov 2017 10:09 PM (IST)Updated: Wed, 08 Nov 2017 10:09 PM (IST)
12 लाख मतदाता देंगे 94 को जनादेश
12 लाख मतदाता देंगे 94 को जनादेश

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों वाले जिला कांगड़ा में 1183258 मतदाता चुनावी रण में उतरे 94 प्रत्याशियों को जनादेश वीरवार को देंगे। जिले में भाजपा व कांग्रेस में ही सीधी टक्कर है और दोनों ही ओर से दिग्गजों की साख भी चुनावी जंग में लगी हुई है। मतदाताओं के संख्या के अनुसार, सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र सुलह है और यहां 95064 वोटर हैं।

prime article banner

प्रत्याशियों की फेहरिस्त देखें तो धर्मशाला हलके में सबसे ज्यादा 12 प्रत्याशी चुनावी जंग में हैं। महिलाएं भी इस दफा मतदान केंद्रों पर जिम्मेदारी संभालेंगी। सभी विधानसभा हलकों में दो-दो मतदान केंद्रों पर केवल महिलाएं ही मतदान प्रक्रिया करवाएंगी। दिव्यांगों के लिए भी दाड़ी में मतदान केंद्र निर्धारित किया गया है। दिव्यांगों के लिए भी मतदान केंद्रों में विशेष रूप से व्यवस्था होगी। जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलेभर में स्थापित 1553 मतदान केंद्रों में से 1071 सामान्य व छह सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। क्रिटिकल और वल्नरबल मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री बल तैनात रहेंगे। सामान्य केंद्रों पर प्रदेश पुलिस एवं गृहरक्षक तैनात रहेंगे। जिले में 400 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए डीसी कार्यालय में निगरानी कक्ष स्थापित करने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों में भी निगरानी कक्ष स्थापित किए गए हैं।

.......................

यहां महिला कर्मचारी संभालेंगी दायित्व

नूरपुर हलके के नूरपुर-6 तथा नूरपुर-7, इंदौरा के इंदौरा-3 तथा इंदौरा-4, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैहन-2 तथा धमेटा-1, जवाली हलके के पलौहडा- 3 व कैहरिया- 1, देहरा हलके के देहरा-4 व सुनेहत-1, जसवा हलके के परागपुर व वनी, ज्वालामुखी के दरंग-2 व ज्वालामुखी-1, जयसिंहपुर के धलूं व लाहड़ी धार, सुलह के अपर मैंझा व मारंडा-3, नगरोटा बगवा के नगरोटा बगवा-5 व 6, कागड़ा हलके के कागड़ा-1 व दो, शाहपुर के लदवाड़ा-3 व ठारू, धर्मशाला के धर्मशाला-3 व योल-2, पालमपुर के पालमपुर-2 व लोहना-2, बैजनाथ के कोठी-1 व अवैरी में महिला कर्मचारी मतदान केंद्रों को संचालित करेंगी।

..................

कुल मतदाता- 1183258

पुरुष - 596636

महिला- - 586622

अक्षम मतदाता- 1297

सर्विस वोटर- 11860

मतदान केंद्र- 1559

मतदान स्थल- 1325

क्रिटीकल - 291

वल्नरबल - 162

.......................

शिकायत के लिए इन पर्यवेक्षकों से करें संपर्क

जिलावासी चुनावी व्यय या चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए संबंधित क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य एवं चुनाव व्यय पर्यवेक्षकों के मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर और जवाली विधानसभा क्षेत्रों के लोग चुनाव व्यय से जुड़ी शिकायत के लिए पर्यवेक्षक जे.जया बालाजी के मोबाइल नंबर 8219089765 पर तथा चुनाव से जुड़ी अन्य किसी शिकायत के लिए पर्यवेक्षक सज्जाद जमन हजारिका के मोबाइल नंबर 98167.64316 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जयसिंहपुर, सुलह, पालमपुर और बैजनाथ क्षेत्रों के लोग चुनाव व्यय से जुड़ी शिकायत के लिए पर्यवेक्षक अजय कुमार जैन के मोबाइल नंबर 82190.72839 तथा चुनाव से जुड़ी अन्य किसी शिकायत के लिए पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार जायसवाल के मोबाइल नंबर 98167.64315 पर संपर्क कर सकते हैं। नगरोटा बगवा, कागड़ा, शाहपुर और धर्मशाला क्षेत्रों के लोग चुनाव व्यय से जुड़ी शिकायत के लिए पर्यवेक्षक जयनाथ वर्मा के मोबाइल नंबर 82195 32018 तथा चुनाव से जुड़ी अन्य किसी शिकायत के लिए पर्यवेक्षक के बीजू के मोबाइल नंबर 98167.64309 पर संपर्क कर सकते हैं। देहरा, जसवा परागपुर और ज्वालामुखी क्षेत्रों के लोग पर्यवेक्षक अमनजीत सिंह के मोबाइल नंबर 82190.70395 व डॉ. मुनीष कुमार के मोबाइल नंबर 82190.88751 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिलावासी चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800.180.8020 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

.......................

'मतदान के लिए तैयारियां पूरी हैं। सभी मतदान केंद्रों में कर्मचारी पहुंच चुके हैं। लोग मतदान के लिए जागरूक हों और अधिक से अधिक मतदान करें इसके लिए प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान भी छेड़ा गया था।'

-सीपी वर्मा डीसी एवंजिला निर्वाचन अधिकारी

.......................

'मतदान के लिए पुलिस विभाग ने व्यवस्थाओं को पुख्ता किया है। हर मतदान केंद्र पर पुलिसकर्मियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी तैनात रहेंगे।'

-डॉ. रमेश छाजटा, एसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.