Move to Jagran APP

जम्वाल-वालिया ने झकझोरा ओडिशा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में बुधवार को सीके नायडू ट्रॉफी के ग्रुप सी के तहत शुरू हुए हिमाचल बनाम ओडिशा के मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज एएस जंवाल और कप्तान वालिया की आंधी में ओडिशा पूरी तरह से

By JagranEdited By: Published: Wed, 09 Jan 2019 07:17 PM (IST)Updated: Wed, 09 Jan 2019 07:17 PM (IST)
जम्वाल-वालिया ने झकझोरा ओडिशा
जम्वाल-वालिया ने झकझोरा ओडिशा

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में बुधवार को सीके नायडू ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच के पहले दिन हिमाचल के गेंदबाजों ने ओडिशा को धराशायी कर दिया। तेज गेंदबाज एएस जम्वाल और कप्तान एए वालिया की आंधी में पूरी टीम 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एएस जम्वाल ने 27 ओवरों में 53 रन देकर छह विकेट व कप्तान एए वालिया ने 15.5 ओवरों में 68 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

loksabha election banner

इससे पहले हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दो रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक समल का विकेट खो दिया। समल को जम्वाल ने पेवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। ओडिशा की ओर से अमृत खटुआ, राकिशन पटेल, अयशकांत साहू, सौरभ कनोजिया, आशीष राय ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। अमृत खटुआ ने 20, राजकिशन पटेल ने 15, सौरभ कनोजिया 11, आशीष राय ने 29 रनों का योगदान दिया जबकि यशकांत साहू ने सर्वाधिक नाबाद 38 रन बनाए। 161 रनों में 18 रन अतिरिक्त जुड़े।

वहीं बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल की शुरुआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों एसजी अरोड़ा व आरएल ठाकुर ने 54 रन जोड़े। हिमाचल को पहला झटका 54 रनों के योग पर आरएल ठाकुर के रूप में मिला, जिन्हें 22 रन पर कार्तिक विश्वाल ने आउट किया। 54 रन के स्कोर पर ही पीएस खंडूरी के रूप में दूसरा झटका लगा, जिन्हें कार्तिक विश्वाल ने खाता खोलने का भी अवसर नहीं दिया और बोल्ड कर पेवेलियन भेज दिया। इसके अलावा मोहम्मद एजेड खान भी खाता नहीं खोल पाए और कार्तिक विश्वाल ने उन्हें चलता कर दिया। इसके बाद कप्तान एए वालिया ने अरोड़ा के साथ मिलकर पारी को संभाला और 78 रनों तक पहुंचाया। 78 के स्कोर पर एसजी अरोड़ा को 39 के स्कोर पर आशीष राय ने आउट किया। दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल ने 113 रन बना लिए। कप्तान वालिया (24)के साथ एनए शर्मा नाबाद (15) रन बनाकर क्रीज थे। ओडिशा की ओर से कार्तिक विश्वास सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए जबकि एक विकेट आशीष राय को मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.