Move to Jagran APP

वार्षिक समारोह में मेधावियों पर बरसे इनाम

फोटो सहित संवाद सूत्र, हरिपुर : लॉरेंस पब्लिक स्कूल गुलेर में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरीश गुलेरिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रबंधक मधु गुलेरिया ने की। समारोह में पधारने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्यातिथि का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं ने सरस्वती बन्दना के मधुर स्वर से की। इस मौके पर स्कूली विद्यर्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी जिसमें स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों को सबके समक्ष रखा। इस मौ

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 10:02 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 10:02 PM (IST)
वार्षिक समारोह में मेधावियों पर बरसे इनाम
वार्षिक समारोह में मेधावियों पर बरसे इनाम

संवाद सूत्र, हरिपुर : लॉरेंस पब्लिक स्कूल गुलेर में सोमवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। इसमें सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरीश गुलेरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक मधु गुलेरिया ने की। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इसके बाद मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को हमेशा सच्चाई की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बख्शीश गुलेरिया, गुरदयाल ¨सह, जगरूप ¨सह, अरुण आचार्य, बलवीर गुलेरिया, करतार ¨सह, त्रिलोक चंद, दिलावर ¨सह, कमलेश, योगेश गुलेरिया, राजीव शर्मा, विजय कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार, ममता, रजनी, रंजना, अश्वनी व अन्य मौजूद रहे।

loksabha election banner

-------------------

डीएवी स्कूल के मेधावी सम्मानित

संवाद सहयोगी, देहरा : डीएवी स्कूल देहरा के वार्षिक समारोह में एसडीएम धनवीर ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। धनवीर ठाकुर ने कहा अगर छात्र पसंद के क्षेत्र चाहे शिक्षा का हो या खेल का कड़ी मेहनत करते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि आने वाले समय में वह जीवन पथ पर सफलता से अग्रसर न हो। बच्चों ने नाटक और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान सोनाली, अनीता और प्रिया ने सहेलियों के साथ शानदार ग्रुप डांस पर धमाल मचाई। प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर डीएवी संस्था मैनेजर आरके ओहरी, डीएसपी लालमन शर्मा, नरेश चौहान, मुनीश शर्मा, नवल किशोर शर्मा, एचकेएल डोगरा, एकता यात्री, केएस राणा, रीना देवी, राकेश कुमार, अंकुश डोगरा, सुरेंद्र ठाकुर, पंकज, अकलुष महाजन, राजन, अनिता ठाकुर, मृदु, शैलजा, सोनिया मौजूद रहीं। नरेश चौहान ने सांसद अनुराग ठाकुर के सौजन्य से एक जिम किट मुहैया करवाने की भी घोषणा की।

-------------------

फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल ने मनाया वार्षिक समारोह

संवाद सहयोगी, नूरपुर : फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल नूरपुर के वार्षिक समारोह में विधायक राकेश पठानिया की पत्नी वंदना पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से वाहवाही लूटी। वंदना पठानिया ने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलों व अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राशि कौशल, स्कूल प्रबंधक मनोरमा चोपड़ा, बीटीसी स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा, सुशील कौशल, अनिल महाजन, डॉ. रतिका चोपड़ा व कृष्ण उप्पल मौजूद रहे।

------------------

रंगारंग प्रस्तुतियों से बच्चों ने लूटी वाहवाही

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरानी के वार्षिक समारोह में विधायक रमेश धवाला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। छात्रों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। प्रधानाचार्य धर्मवीर ¨सह ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

--------------------

सकरी स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम

संवाद सूत्र, बिलासपुर (कांगड़ा) : राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल सकरी के वार्षिक समारोह में शिवदेव ¨सह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्राचार्य ने स्कूल की सालाना रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान मुख्य अतिथि ने वार्षिक गतिविधियों में अव्वल मानवी, आंचल, साक्षी, मीनाक्षी, पायल, मुस्कान, आंचल, सोनाली, शिवालिक, शुभम, सौरव व अन्य को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. राजेश कुमार, पूर्व एक्सईन मदन काहलों, जोगिंद्र राणा, मिलाप ¨सह, राजिंद्र गुलेरिया, निर्माण ¨सह, राजिंद्र कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार व रामस्वरूप उपस्थित रहे।

-----------------

लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करें विद्यार्थी

संवाद सहयोगी, पालमपुर : होली मिशन पब्लिक स्कूल नगरी के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भजपा जिला पालमपुर अध्यक्ष विनय शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर 11 हजार रुपये दने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कई तरह की योजनाएं तथा बच्चों को नशे से बचाने के लिए सरकार ने शुरू की हैं। उन्होंने होली मिशन स्कूल के बच्चों की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्कूल ग्रामीण परिदृश्य में भी बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। प्रधानाचार्य शशि दत्त शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.