Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dharamshala News: प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए मिला 10 विद्यार्थियों को रोजगार, अल्ट्राटेक ने दिए युवाओं को टिप्स

Dharamshala News प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए केल्विन क्लेन और टॉमी हिलफिगर कंपनी ने श्री साई विश्वविद्यालय पालमपुर के 10 विद्यार्थियों का रोजगार के लिए चयन किया। इन छात्रों को कंपनी ने जॉब दी है । इसके साथ ही कई युवाओं को टिप्स भी दिए।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 04 Mar 2023 07:47 AM (IST)
Hero Image
प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए मिला 10 विद्यार्थियों को रोजगार

पालमपुर,संवाद सहयोगी। पीवीएच अरविंद फैशन प्राइवेट लिमिटेड (केल्विन क्लेन और टॉमी हिलफिगर) कंपनी ने शुक्रवार को श्री साई विश्वविद्यालय पालमपुर के 10 विद्यार्थियों का रोजगार के लिए चयन किया। प्लेसमेंट ड्राइव का उद्घाटन कुलपति प्रो. (डा.) आरएस राणा ने किया।

कंपनी के अधिकारी भारत ऋषि, आपरेशनल हेड और मानव संसाधन मैनेजर सिमरदीप कौर ने बताया कि ड्राइव में 107 में से 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में श्री साई विश्वविद्यालय पालमपुर, राजकीय महाविद्यालय पालमपुर व राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वाइस चांसलर प्रो. आरएस राणा, डा. एनएन शर्मा, रजिस्ट्रार डा. जाहिद अली ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

इस अवसर पर श्री साई विश्वविद्यालय पालमपुर के प्लेसमेंट सेल की टीम में डा. ओसी राणा, डा. हेमराज, डा. विकास, डा. अतुल सोनी, रिया शर्मा, साक्षी शर्मा, प्रतायंचा शर्मा, अनीश शर्मा, विशाल कुमार, हिमांशु, दिव्या राणा, नंदिनी, राकेश शर्मा मौजूद रहे।

अल्ट्राटेक ने विद्यार्थियों को दिए टिप्स

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला परिसर के एमबीए विभाग के विद्यार्थियों को अल्ट्राटेक कंपनी में करियर बनाने की जानकारी दी गई। शुक्रवार को आयोजित प्री प्लेसमेंट वार्ता में अल्ट्राटेक के रीजनल हेड सुनील राणा व असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग विपिन सिंह चौधरी ने छात्रों को जागरूक किया।

इस दौरान 25 विद्यार्थियों ने कंपनी के साक्षात्कार के लिए आवेदन किया और अब अगला साक्षात्कार दो सप्ताह बाद होगा। उन्होंने कहा कि सेल्स एग्जीक्यूटिव, एचआर व लजिस्टिक एग्जीक्यूटिव पदों के लिए सात लाख रुपये का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा। एमबीए विभाग के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट से डा. अनिल कुमार कश्यप और एचओडी प्रो. मोहिंदर सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अगले चरण के लिए तैयारी करने को कहा।

इस मौके पर संकाय सदस्य डा. गीतांजलि, डा. मनप्रीत, डा. दीपांकर, डा. अदिति, डा. भावना, डा. सर्वेश, डा. दिवेश, डा. चमन, डा. अनिल कुमार कश्यप, विद्यार्थी आशीष कुमार, अदीक्षा चौधरी, रिषभ भूरिया, मेघना शर्मा, शुभम शर्मा, अंशुल पठानिया, सुधांशु, नेहा, गीतिका, मृणाल, रिया, रिषभ गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर