Move to Jagran APP

Himachal News: बिजली उपभोक्ता हो जाएं सावधान! 15 दिन में नहीं जमा करवाए बिल तो कटेंगे कनेक्शन

चंबा बिजली बोर्ड के लिए बकाया बिजली बिलों की वसूली एक बड़ी चुनौती बन गई है। बोर्ड को उपभोक्ताओं से 2266433 रुपये की राशि वसूल करनी है। 1133 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर 15 दिन में भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं। भुगतान न करने पर बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। पुनः कनेक्शन के लिए बिल के साथ 250 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

By Suresh Thakur Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 02 Oct 2024 08:33 PM (IST)
Hero Image
चंबा बिजली बोर्ड ने 1133 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को भेजा नोटिस।

संवाद सहयोगी, चंबा। बिजली बिलों की बकाया राशि वसूल करना बिजली बोर्ड के लिए गले की फांस बन गया है। बोर्ड ने उपभोक्ताओं से 22,66,433 रुपये की राशि वसूल करनी है। बोर्ड प्रबंधन ने 1133 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर 15 दिन में भुगतान करने के आदेश दिए हैं।

अगर भुगतान नहीं किया तो इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे। कनेक्शन दोबारा से बहाल करने के लिए बिल के साथ 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।  विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के 1133 उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है।

उपभोक्ताओं ने 60 दिन से बिल जमा नहीं करवाए हों, चाहे उनका 50 रुपये ही बिजली बिल क्यों न हो, उन्हें 15 दिन के भीतर बिल जमा करवाने होंगे। अन्यथा बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें