Himachal News: बिजली उपभोक्ता हो जाएं सावधान! 15 दिन में नहीं जमा करवाए बिल तो कटेंगे कनेक्शन
चंबा बिजली बोर्ड के लिए बकाया बिजली बिलों की वसूली एक बड़ी चुनौती बन गई है। बोर्ड को उपभोक्ताओं से 2266433 रुपये की राशि वसूल करनी है। 1133 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर 15 दिन में भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं। भुगतान न करने पर बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। पुनः कनेक्शन के लिए बिल के साथ 250 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
संवाद सहयोगी, चंबा। बिजली बिलों की बकाया राशि वसूल करना बिजली बोर्ड के लिए गले की फांस बन गया है। बोर्ड ने उपभोक्ताओं से 22,66,433 रुपये की राशि वसूल करनी है। बोर्ड प्रबंधन ने 1133 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर 15 दिन में भुगतान करने के आदेश दिए हैं।
अगर भुगतान नहीं किया तो इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे। कनेक्शन दोबारा से बहाल करने के लिए बिल के साथ 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।