Move to Jagran APP

JP Nadda In Himachal: बिलासपुर में नड्डा बोले, लगातार आगे बढ़ रही भाजपा, कई राज्यों में बनाएगी सरकार

JP Nadda In Bilaspur. हिमाचल के बिलासपुर में जेपी नड्डा ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा कई और राज्यों में अपनी विचारधारा की मजबूती के कारण सरकार बनाएगी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 05:45 PM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 05:45 PM (IST)
JP Nadda In Himachal: बिलासपुर में नड्डा बोले, लगातार आगे बढ़ रही भाजपा, कई राज्यों में बनाएगी सरकार
JP Nadda In Himachal: बिलासपुर में नड्डा बोले, लगातार आगे बढ़ रही भाजपा, कई राज्यों में बनाएगी सरकार

जेएनएन, झंडूता (बिलासपुर)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि देश में भाजपा अकेली ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसके अध्यक्ष वंशवाद या परिवारवाद के प्रभाव से नहीं आते हैं। साधारण कार्यकर्ता को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलती है, क्योंकि पार्टी एक प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा की नींव पर खड़ी है। देश में शिवसेना हो, टीडीपी, वाईएसआर या कांग्रेस, इन पार्टियों की बुनियाद वंशवाद व परिवारवाद पर है। ये पाटियां किसी परिवार, समुदाय व इलाके के आधार पर देश को बांटती हैं।

loksabha election banner

जेपी नड्डा ने भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को अपने गृह जिला बिलासपुर में पहुंचने के बाद स्वागत समारोह के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्यों के नतीजों में भाजपा की हार को लेकर झटका बताने वाले लोग यह नहीं जानते हैं कि पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध प्रदेश आदि राज्यों में भाजपा ने अपने विचार का प्रसार किया है। आने वाले दिनों में भाजपा ऐसे ही कई और राज्यों में अपनी विचारधारा की मजबूती के कारण सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के नेता बनकर उभरे हैं। कोई दौर था जब जेपी नड्डा के भाजपा में रहने को कांग्रेस के लोग उपहास उड़ाते हुए कहा करते थे कि भाजपा में उनका भविष्य नहीं है। आज के दौर में न तो उन कांग्रेस नेताओं का भविष्य रहा और न ही उनकी पार्टी का। पार्टी ने चुनाव में उतार-चढ़ाव जरूर देखे हैं, लेकिन अभी तक जीत की ऊंचाइयों का उत्कर्ष देखना बाकी है। देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। अगले कुछ वर्षों में देश में पांच ट्रिलियन क्षमता की इकोनॉमी स्थापित हो सकेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व मंत्री रिखी राम कौंडल, विधायक राजेंद्र गर्ग, सुभाष ठाकुर, जीतराम कटवाल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गौतम आदि उपस्थित थे।

अगली बार फिर बनाएं भाजपा सरकार

जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में विकास सिर्फ भाजपा सरकारों के कार्यकाल में ही हुआ है। भाजपा ने हिमाचल को शांता कुमार के रूप में पानी वाले मुख्यमंत्री और प्रेम कुमार धूमल के रूप में सड़कों वाले मुख्यमंत्री दिए हैं। राज्य में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं व जनता का आह्वान किया कि वे हिमाचल में अगली बार फिर भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करें। 

हिमाचल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.