Move to Jagran APP

भाजपा नेता और कांग्रेस विधायक के बीच छिड़ी बहस, जानें क्या था मामला

हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर में हुए जनमंच कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता रणधीर शर्मा और कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर के बीच बहस छिड़ गयी।

By Babita kashyapEdited By: Published: Mon, 09 Sep 2019 09:48 AM (IST)Updated: Mon, 09 Sep 2019 09:48 AM (IST)
भाजपा नेता और कांग्रेस विधायक के बीच छिड़ी बहस, जानें क्या था मामला
भाजपा नेता और कांग्रेस विधायक के बीच छिड़ी बहस, जानें क्या था मामला

बिलासपुर, एएनआइ। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता रणधीर शर्मा और कांग्रेस विधायक राम लाल ठाकुर के बीच बहस छिड़ गई। यह घटना राज्य के शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी की उपस्थिति में 'जनमंच ' कार्यक्रम के दौरान हुई। शर्मा और ठाकुर के बीच ये विवाद सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर बजटीय प्रावधानों के दुरुपयोग को लेकर हुआ था।

loksabha election banner

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश सरकार जनमंच के सहारे लोगों की समस्याओं को  हल कर उपचुनाव जीतना चाहती है। लोकसभा चुनाव के बाद 16 जून को जनमंच कार्यक्रम हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के गृह क्षेत्र बागथन, 11 अगस्त को पच्छाद के घिन्नीघाड़ क्षेत्र के गलानाघाट, रविवार को राजगढ़ उपमंडल की भाणत पंचायत के फागु व तीन फरवरी को राजगढ़ उपमंडल की ही देवठी मझगांव में आयोजित किया गया। उपचुनाव की आहट से ही प्रदेश सरकार ने जनमंच कार्यक्रम का फोकस पच्छाद पर कर दिया, जबकि नियमानुसार जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक कर जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होना है।

जनमंच से चुनावी नाव पार करने की तैयारी में भाजपा, जमकर किए जा रही है घोषणाएं

अब देखना है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद भाजपा कब तक अपने प्रत्याशी का ऐलान करती है। क्योंकि पच्छाद में कांग्रेस ने अनौपचारिक रूप से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पूर्व मंत्री जीआर मुसाफिर को मैदान में उतारने की तैयारी है, जबकि भाजपा से टिकट के तलबगारों की सूची दिन प्रतिदिन लंबी होती जा रही है।

सरकारी विभागों के लिए एप और पोर्टल बने समस्या, अफसरों का छूटा पसीना

हिमाचल की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.