Move to Jagran APP

शिक्षण संस्थानों में बही देश भक्ति की बयार, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

जिले के शिक्षण संस्थानों में जिले के शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों में देशभक्ति का जज्बा देखा गया। राजकीय स्कूल दराजपुर में सरपंच सुनीता कांबोज की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 12:36 AM (IST)Updated: Fri, 17 Aug 2018 12:36 AM (IST)
शिक्षण संस्थानों में बही देश भक्ति की बयार, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
शिक्षण संस्थानों में बही देश भक्ति की बयार, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, यमुनानगर: जिले के शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों में देशभक्ति का जज्बा देखा गया। राजकीय स्कूल दराजपुर में सरपंच सुनीता कांबोज की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया। सबसे पढ़ी लिखी बेटी सुमन रानी ने ध्वजारोहण किया। मौके पर प्रदीप कांबोज, संजय, धर्मेंद्र, दर्शन नागपाल उपस्थित थे।

loksabha election banner

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना में कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्याम ¨सह राणा के पुत्र नेपाल राणा ने किया। गांव की होनहार बेटी रितिका गर्ग सुपुत्री राजेश गर्ग ने राष्ट्रीय गान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, बिलासपुर में मुख्य अतिथि डॉ. एमके सहगल ने ध्वजारोहण किया गया। सागड़ी के मिडल स्कूल में मुख्य अध्यापक पदम कुमार अध्यक्षता की व बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विनोद ¨सगला मुख्य अतिथि थे।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय मारवा खुर्द में सबसे ज्यादा पढ़ी बेटी रमनदीप कौर व स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान उषा रानी ने ध्वजारोहण किया।

--------

बच्चों ने मोहा मन

21

यमुनानगर : होली मदर पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, कविताएं तथा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा नौवीं की छात्रा शरनप्रीत कौर ने देशभक्ति की कविता प्रस्तुत करके किया। कक्षा दसवीं की छात्राओं अमरमाया शर्मा, मनप्रीत कौर, कक्षा नौवीं की गुरंश कौर, सलोनी, कक्षा सातवीं की अंशुल ने भाषण के माध्यम से देश प्रेम को व्यक्त किया।

-------

न्यू हैप्पी में शानदार प्रस्तुति

फोटो : 20

यमुनानगर : न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के विद्याíथयों ने शानदार प्रस्तुति में जीत हासिल कर विद्यालय का एवं जिले का नाम रोशन किया। माíमक प्रस्तुति कर सभी को उनके अमर बलिदानों की याद दिला दी। सभी की आंखें नम हो गई। राज्यपाल कप्तान ¨सह सोलंकी ने बच्चों की प्रस्तुति की बहुत सराहना की और उन्हें ट्राफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

-----

इनसेट

सरस्वती नगर : एसआर पब्लिक स्कूल थाना छप्पर में पहली कक्षा की छात्रा मिष्ठी ने ध्वज फहराया। सरस्वती युवा विकास समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सरपंच अक्षय अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया गया। जीबीएस पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।

----

नागरिक अस्पताल में आयोजन

यमुनानगर : मुकंद लाल नागरिक अस्पताल में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय दहिया ने की। डॉ. दहिया ने कहा कि हम सभी को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को निष्ठा के साथ पूरा करना चाहिए। इसी प्रकार, कैंप के राजकीय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र की उच्च शिक्षित बेटी नेहा धारीवाल ने ध्वजारोहण किया।

------

टोपरा कलां में मना आजादी का जश्न

स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्य आरएस शर्मा व सबसे अधिक पढ़ी लिखी बेटी रितु कुमारी ने तिरंगा फहराया। इसी प्रकार सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला, ¨हदू ग‌र्ल्ज कॉलेज व संत निश्चल ¨सह, सरस्वती विद्या मंदिर, जीएनजी कॉलेज, स्वामी विवेकानंद, स्वराज पब्लिक स्कूल दामला में स्वतंत्रता दिवस पर धूम रही। राजकीय माध्यमिक विद्यालय परवालो में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अध्यापिका सुनील पुरी की अध्यक्षता में सबसे अधिक पढ़ी लिखी लड़की कुमारी पूजा ने ध्वजारोहण किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरनौल में सबसे अधिक पढ़ी लिखी बेटी कविता को ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किया गया।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला बहरामपुर में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी लड़की महक पुत्री मुकेश शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैत में सबसे अधिक पढ़ी लिखी बेटी मीनू कंबोज ने ध्वजारोहण किया

---------

धर्मशाला में फहराया तिरंगा

फोटो : 22

यमुनानगर : कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में शहीद उधम ¨सह कांबोज धर्मशाला में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव भूपेंद्र राणा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। मौके पर सचिन गुप्ता, दीपचंद, वीरेंद्र चौहान, केहर ¨सह झंडा, सुरेश कान्हड़ी, राजेश कटारिया, संजीव चौधरी, छोटेलाल, बलवान चेयरमैन, र¨वद्र बबलू, हेमराज कुंजल, सुधीर राणा, रूपेंद्र राणा, डॉ. श्रवण कुमार, फारुख खान, जियालाल, अर¨वद कंबोज, विशाल टीनू, महावीर खुर्दी, प्रदीप मसाना, दीपा जोगी, शानू अहमद मौजूद रहे।

-------

रादौर में रही देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम

संवाद सहयोगी, रादौर : शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कस्तूरबागांधी आश्रम में चेयरमैन नगरपालिका सुदेश रानी मेहता ने ध्वजारोहण किया। राजकीय मिडल स्कूल कंडरौली में गांव की होनहार बेटी सुरुचि व मुख्याध्यापक बलजीत¨सह खरकाली ने झंडा फहराया,एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में चेयरमैन अनिल कांबोज व ¨प्रसिपल अंजू गुलाटी ने ध्वजारोहण किया। हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल रादौर में मैनेजेंट सदस्य पंकज कांबोज चमरोडी, विनोद शर्मा खेडी ने ध्वजारोहण किया। मुकंदलाल नेशनल कालेज में मैनेजमेंट के महासचिव पंडित ज्ञानप्रकाश शर्मा ने ध्वजारोहण किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय जयपुर में गांव के पूर्व सरपंच सुभाष कांबोज व सरपंच सुनीता काम्बोज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। जेएमआईटी इंजीनिय¨रग कालेज में महासचिव डॉ. रमेश कुमार, रजिस्ट्रार ईश्वर अग्रवाल ने झंडा फहराया। अष्टविनायक पॉलिटेक्निक खरकाली में चेयरमैन इंजीनियर अमन पंजेटा व ¨प्रसिपल आशा चौधरी ने झंडा फहराया। लाईक पब्लिक स्कूल छोटाबांस में स्कूल प्रबंधक मंजूरानी ने झंडा फहराया। भगत ¨सह कालेज आफ एजूकेशन में चेयरमैन सुभाष कांबोज, सुमेर कांबोज व निदेशक अर¨वद रोहिल ने झंडा फहराया। गीता मिडल स्कूल माडल टाऊन करहेड़ा में प्रिसीपंल प्रेमपाल काम्बोज ने झंडा फहराया। गीता सीनियर सकेंडरी स्कूल चमरोड़ी में राजेश काम्बोज व ¨प्रसिपल राजबीर ने झंडा फहराया। गुमथला में हरियाणा एंटी करप्शन सोसाइटी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयामसिह ने ग्रामीणों के साथ ध्वजारोहण किया। श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल खजूरी में चेयरमैन महीपाल राणा ने ध्वजारोहण किया। युवा पंजाबी महासभा सभा की ओर से प्रधान सुमित पुरुथी ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। बैंडी में सरपंच अजय कुमार जेलदार ने ध्वजारोहण किया। नाचरौन में महिला सरपंच उíमला देवी व उनके पति एडवोकेट कर्म सिहं ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.