Move to Jagran APP

अब तक प्रत्याशियों ने खेली पारी, आज मतदाताओं की बारी

प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्यों का भाग्य आज जनता के हाथ में है। चार विधानसभा क्षेत्रों से 46 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव के लिए अब तक उम्मीदवारों ने पसीना बहाया लेकिन अब फैसला मतदाताओं के हाथ में है। अपना निर्णय आज ईवीएम में कैद कर देंगे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 07:40 AM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 07:40 AM (IST)
अब तक प्रत्याशियों ने खेली पारी, आज मतदाताओं की बारी
अब तक प्रत्याशियों ने खेली पारी, आज मतदाताओं की बारी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्यों का भाग्य आज जनता के हाथ में है। चार विधानसभा क्षेत्रों से 46 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव के लिए अब तक उम्मीदवारों ने पसीना बहाया, लेकिन अब फैसला मतदाताओं के हाथ में है। अपना निर्णय आज ईवीएम में कैद कर देंगे। कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह तो 24 अक्टूबर को सामने आएगा, लेकिन फिलहाल प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं। यमुनानगर, जगाधरी, रादौर और साढौरा विधानसभा क्षेत्रों में कुल 845956 मतदाता हैं।

loksabha election banner

ये दस्तावेज ले जा सकते हैं साथ

वैसे तो सभी मतदाताओं के पास वोटर कार्ड है। फिर भी किसी का वोटर कार्ड नहीं बना है या फिर गुम हो गया है तो वो 11 पहचान पत्र दिखाकर भी वोट डाल सकता है। निर्वाचन आयोग ने इन पहचानपत्रों को मान्य किया है। ऐसे में कोई भी अधिकारी वोटर कार्ड दिखाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। इसके लिए वोटर का मतदाता सूची में नाम दर्ज होना आवश्यक है। 11 पहचान पत्रों में पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी को दिए गए आई कार्ड, बैंक और डाकघर से जारी फोटोयुक्त पास बुक, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआइ से जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायकों और एमएनसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र तथा आधार कार्ड शामिल है। वोटर हेल्पलाइनन नंबर 1950 पर कॉल कर कोई भी नागरिक अपनी वोट चेक कर सकता है।

दिक्कत आए तो यहां पर कर सकते हैं संपर्क

निर्वाचन आयोग ने साढौरा और जगाधरी विधानसभा क्षेत्रों के लिए डॉ. मसूद अख्तर को सामान्य पर्यवेक्षक बनाया है। वे यमुनानगर के कैनाल रेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। इनका मोबाइल 9350516882 है। यमुनानगर और रादौर विधानसभा क्षेत्रों के लिए शंकर लाल कुमावत को सामान्य पर्यवेक्षक बनाया गया है। कुमावत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। इनका मोबाइल नंबर 9350510142 है। इसके अलावा किसी भी तरह की दिक्कत और गड़बड़ी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम 100, एसपी का नंबर 8818000100, डीएसपी हेडक्वार्टर का नंबर 8818000104, डीसी आफिस में 237800, 850 के अलावा संबंधित थाने में संपर्क किया जा सकता है।

यह भी जानें

युवा मतदाता

यमुनानगर-21669

जगाधरी- 23161

साढौरा-17317

रादौर- 14726

कुल मतदाता : 845956

पुरुष : 452639

महिलाएं : 393316

यमुनानगर मे कुल वोट : 223998

पुरुष : 119933

महिलाएं : 104065 महिलाएं

जगाधरी मे कुल मतदाता : 216163

पुरुष : 115515

महिलाएं : 100647

साढौरा में कुल वोट : 211069

पुरुष : 112961

महिलाएं : 98108

रादौर में कुल मतदाता : 194726

पुरुष : 104230

महिलाएं : 90496।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.