ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आई बाइक, हादसे में तीन भाई-बहनों की मौत
पंकज मंगलवार रात अपनी दो बहनों मोना और आशा को लेकर एक रिश्तेदारी में जागरण में जा रहा था। जैसे ही वह रामनगर के नजदीक पहुंचा तो अंधेरे में आ रही ट्रैक ...और पढ़ें

जेएनएन, यमुनानगर। रामनगर के नजदीक मंगलवार रात ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक पर जा रहे युवक व उसकी दो बहनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बुधवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। साथ ही अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
हड़तान गांव का युवक पंकज (21) मंगलवार रात अपनी दो बहनों मोना (18) व आशा (16) को लेकर छप्पर स्थित रिश्तेदारी में जागरण में जा रहा था। जैसे ही वह रामनगर के नजदीक पहुंचा वहां अंधेरे में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। हादसे में पंकज व मोना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशा को मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पीजीआइ रेफर कर दिया गया। लेकिन बुधवार सुबह आशा ने भी दम तोड़ दिया।
हड़तान निवासी राजिंदर सिंह ने बताया कि थाना छप्पर स्थित उसकी रिश्तेदारी में मंगलवार रात को बच्चे के जन्मदिन की खुशी में जागरण था। रात नौ बजे उसका बेटा बाइक पर दोनों बेटियों को लेकर वहां शामिल होने के लिए निकला। इसी बीच रास्ते में हादसा हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।