Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आई बाइक, हादसे में तीन भाई-बहनों की मौत

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jun 2017 08:23 PM (IST)

    पंकज मंगलवार रात अपनी दो बहनों मोना और आशा को लेकर एक रिश्तेदारी में जागरण में जा रहा था। जैसे ही वह रामनगर के नजदीक पहुंचा तो अंधेरे में आ रही ट्रैक ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आई बाइक, हादसे में तीन भाई-बहनों की मौत

    जेएनएन, यमुनानगर। रामनगर के नजदीक मंगलवार रात ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक पर जा रहे युवक व उसकी दो बहनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बुधवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। साथ ही अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हड़तान गांव का युवक पंकज (21) मंगलवार रात अपनी दो बहनों मोना (18) व आशा (16) को लेकर छप्पर स्थित रिश्तेदारी में जागरण में जा रहा था। जैसे ही वह रामनगर के नजदीक पहुंचा वहां अंधेरे में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। हादसे में पंकज व मोना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशा को मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पीजीआइ रेफर कर दिया गया। लेकिन बुधवार सुबह आशा ने भी दम तोड़ दिया।

    हड़तान निवासी राजिंदर सिंह ने बताया कि थाना छप्पर स्थित उसकी रिश्तेदारी में मंगलवार रात को बच्चे के जन्मदिन की खुशी में जागरण था। रात नौ बजे उसका बेटा बाइक पर दोनों बेटियों को लेकर वहां शामिल होने के लिए निकला। इसी बीच रास्ते में हादसा हो गया। 

    यह भी पढ़ें: मुफ्त बस पास बांटकर बुरी फंसी मनाेहरलाल सरकार