इंदौर दौरे पर गई निगम की टीम ने जानी कचरा प्रबंधन व निस्तारण की कार्यप्रणाली

मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर के साथ इंदौर दौरे पर गई निगम अधिकारियों की टीम ने बुधवार को कचरा प्रबंधन से लेकर निस्तारण तक की कार्यविधि की जानकारी हासिल की।