Move to Jagran APP

शहरवासियों के लिए मिसाल बने ग्रामीण मतदाता, वोट डालने में रहते आगे

वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में कई पोलिग स्टेशनों पर बहुत कम मतदान हुआ था। प्रशासन ने प्रयास तो बहुत किए लेकिन लोगों में मतदान करने को लेकर उत्साह नहीं दिखा। कई बूथों पर 45 से 50 प्रतिशत मतदान हुआ। मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में बना बूथ शहर के बीचोबीच मौजूद है। यहां पर 45 प्रतिशत वोट पड़े थी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Oct 2019 07:00 AM (IST)Updated: Sun, 20 Oct 2019 07:00 AM (IST)
शहरवासियों के लिए मिसाल बने ग्रामीण मतदाता, वोट डालने में रहते आगे
शहरवासियों के लिए मिसाल बने ग्रामीण मतदाता, वोट डालने में रहते आगे

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में कई पोलिग स्टेशनों पर बहुत कम मतदान हुआ था। प्रशासन ने प्रयास तो बहुत किए, लेकिन लोगों में मतदान करने को लेकर उत्साह नहीं दिखा। कई बूथों पर 45 से 50 प्रतिशत मतदान हुआ। मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में बना बूथ शहर के बीचोबीच मौजूद है। यहां पर 45 प्रतिशत वोट पड़े थी। ऐसा भी नहीं था बूथ घर से दूर हो जिससे लोगों को वोट डालने के लिए भागदौड़ करनी पड़े। ऐसे में प्रशासन को इस बार इन बूथों पर मतदान बढ़ाने के लिए खासा जोर लगाना होगा। वहीं काफी वोट ऐसे भी रहे जिनमें 90 से 98 प्रतिशत तक मतदान हुआ। टापू माजरी यमुनानगर विधानसभा में आता है। इस गांव में यमुना नदी पार कर उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर जाना पड़ता है। लेकिन यहां पर 98 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस गांवों में भी वही सुविधाएं थी, जो उक्त बूथों पर थी। ऐसे में ग्रामीण शहरवासियों के लिए मिसाल बने हुए हैं।

loksabha election banner

यहां हुआ था सबसे कम मतदान

साढौरा विधानसभा में पोलिग स्टेशन नंबर 100 पर 387, 132 पर 463, 154 पर 442, 158 पर 322, 180 पर 387 वोटरों ने मतदान किया था। इसी तरह जगाधरी विधानसभा में पोलिग स्टेशन नंबर 69 पर 446, 148 पर 473, 161 पर 76, 182 पर 451, 101 पर 515 वोटरों ने मतदान किया था। यमुनानगर विधानसभा के पोलिग स्टेशन 111 पर 398, 114 पर 370, 162 पर 83, 174 पर 428, 186 पर 350 वोटरों ने वोट डाली थी। रादौर विधानसभा में पोलिग स्टेशन 6 पर 304, 40 पर 293, 62 पर 363, 133 पर 356, 145 पर 323 वोटरों ने वोट डाली थी।

सबसे हुआ था सबसे अधिक मतदान

साढौरा विधानसभा के पोलिग स्टेशन आठ पर 1269, 22 पर 1166, 81 पर 1281, 131 पर 1216, 164 पर 1243 वोटरों, जगाधरी विधानसभा के पोलिग स्टेशन नौ पर 1300, 50 पर 1219, 62 पर 1222, 107 पर 1241, 118 पर 1320 वोट डले थे। यमुनानगर विधानसभा के पोलिग स्टेशन सात पर 1208, 28 पर 1225, 50 पर 1225, 69 पर 1218, 161 पर 1258, 187 पर 1297 वोट डले थे। जबकि रादौर विधानसभा के पोलिग स्टेशन 86 पर 1155, 90 पर 1307, 98 पर 1307, 119 पर 1164, 158 पर 1223 लोगों ने मतदान किया था।

फोटो : 25

सभी बातों को ध्यान में रखें मतदाता : एचएस कंग

गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेजर एचएस कंग का कहना है कि मतदाता को सभी बातों को ध्यान में रखते हुए वोट डालनी चाहिए। कई बार केंद्र में सरकार किसी पार्टी की होती है तो प्रदेश में अन्य पार्टी की सरकार बन जाती है। तीसरा विधायक भी दोनों पार्टियों से अलग हो जाता है। इससे विकास कार्य करवाने में दिक्कत आती है। दोनों जगह एक जैसी सरकार होने से विकास को रफ्तार मिलती है।

फोटो : 25ए

राष्ट्रहित में करें मतदान : पीके बाजपेयी

पीके बाजपेयी का कहना है कि चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करने का साधन है। इसके माध्यम से जनता अपने हिसाब से जिदगी की गाड़ी को नए सिरे से स्टार्ट करते हैं। यदि उन्हें पसंद आती है तो गाड़ी को रख लेते हैं नहीं तो उसे बदल देते हैं। राष्ट्रहित में मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य है ताकि हम अपने राज्यहित के लिए मजबूत एवं ईमानदार सरकार का चयन कर सकें।

फोटो : 25बी

निष्पक्ष होकर डालें वोट : जय सिंह

राजकीय सीसे स्कूल हरिपुर कंबोयान के प्रिसिपल जय सिंह जुल्का का कहना है कि युवाओं को निष्पक्ष होकर वोट डालना चाहिए। उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए कि कौन सा प्रत्याशी उनकी विधानसभा का विकास करवा सकता है। ऐसा प्रत्याशी हो जो हमेशा सुख-दुख में काम आए। ऐसा प्रत्याशी तभी चुना जा सकता है, जब मतदाता किसी लालच में न आकर खुद ही सही प्रत्याशी का चयन करें। सभी को मतदान जरूर करना चाहिए।

फोटो : 25सी

किसी के बहकावे में न आएं : पूजा कांबोज

ग्लोब हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल सांगीपुर की प्रिसिपल पूजा कांबोज का कहना है कि वोटर को जाति, धर्म का ध्यान रख कर वोट नहीं डालना चाहिए। हमें केवल अपने देश के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि जब हम किसी प्रत्याशी को अपना विधायक चुनते हैं तो वह पांच साल के लिए सीट पर बैठता है। यह बहुत लंबा समय होता है। इसलिए सोच समझ कर उसी प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिए जो क्षेत्र का विकास करवाने में सक्षम हो। यदि हम किसी के बहकावे में आकर वोट डालेंगे तो पांच साल पछताने के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.