Move to Jagran APP

बैंक खाते, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर देने के बाद भी कैशलेस नहीं हुई राशन वितरण प्रणाली

डिपो होल्डर राशन देते समय लोगों से ली जाने वाली राशि में हे

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 08:40 AM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 08:40 AM (IST)
बैंक खाते, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर देने के बाद भी कैशलेस नहीं हुई राशन वितरण प्रणाली
बैंक खाते, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर देने के बाद भी कैशलेस नहीं हुई राशन वितरण प्रणाली

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

loksabha election banner

डिपो होल्डर राशन देते समय लोगों से ली जाने वाली राशि में हेराफेरी न कर सकें इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी डिपो को कैशलेस करने की योजना शुरू की थी। इसके लिए वर्ष 2019 में सभी राशन कार्ड धारकों से उनके बैंक खातों की फोटो कापी, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर भी लिए थे। परंतु अब तक कोई डिपो कैशलेस नहीं हो पाया है। अधिकारियों भी डिपो को कैशलेस करना भूल गए हैं। जैसा व्यक्ति देखा उससे राशन का उतना अधिक पैसा वसूल लेते हैं। अधिकारियों की सुस्ती के चलते 57.13 फीसद राशन कार्ड ही बैंक खातों से लिंक हो पाए हैं। डिपो होल्डर के खाते से लिक करना था ग्राहक का खाता

वह सभी राशन कार्ड धारक जिनको सस्ते अनाज के सरकारी डिपो से राशन मिलता है, उनका बैंक खाता गांव के डिपो होल्डर के खाते से लिंक करना था। जैसे ही राशन कार्ड धारक डिपो से जो भी सामान लेगा, उतनी राशि बैंक खाते से अपने आप कट कर सीधे डिपो होल्डर के बैंक खाते में चली जाएगी। परंतु ऐसा हो नहीं सका। अभी तक लोगों को राशन के बदले नकद भुगतान करना पड़ रहा है। ज्यादा राशि लेते थे डिपो होल्डर

डिपो को कैशलेस करने का सबसे ज्यादा फायदा राशन लेने वाले लोगों व सरकार को होगा। ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर लोगों को ये जानकारी नहीं होती कि उन्हें जो सामान दिया जाता है, उसकी कितनी राशि निर्धारित है। इसका फायदा उठाकर डिपो होल्डर लोगों से हर बार अलग-अलग राशि लेते हैं। कई बार तो कम राशन देकर ज्यादा राशि ले ली जाती है। परंतु कैशलेस होने से जितना राशन देते उतने ही पैसे बैंक से कटते। 186660 राशन कार्ड धारकों को होता फायदा

जिले में 186660 राशन कार्ड में 806052 यूनिट हैं। अब तक 106648 राशन कार्डों के 300180 लोगों के बैंक खाते विभाग के पास जमा हो चुके हैं। इसके अलावा अपना मोबाइल नंबर भी लोगों ने दिया था। जिला में 595 डिपो होल्डर हैं। एएवाई राशन कार्ड पर 35 किलोग्राम गेहूं, बीपीएल को पांच किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से, एक किलोग्राम चीनी, दो लीटर सरसों का तेल दिया जाता है। इसके अलावा एएवाई को दो लीटर सरसों का तेल, एक किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड की दर से तथा ओपीएच को पांच किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से दी जाती है।

नहीं हो पाया संपर्क

इस बारे में बात करने के लिए डीएफएससी सुनील शर्मा के मोबाइल पर फोन मिलाया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जिले में राशन कार्डो की संख्या

राशन कार्ड संख्या

एपीएल 40711

एएवाई 9693

ओपीएच 81258

सीबीपीएल 32923

एसबीपीएल 22075

कुल 186660 एएफएसओ व आइएफएस अनुसार राशन कार्ड

जगाधरी 28724

रादौर 19785

यमुनानगर 53076

बिलासपुर 22387

छछरौली 15330

जठलाना 4263

खारवन 3677

खिजराबाद 12152

सरस्वती नगर 15544

साढौरा 6853


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.