Move to Jagran APP

सड़कों पर हादसे रोकने के नहीं इंतजाम, एक ही रात में हादसों में पांच की मौत

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है लेकिन सड़कों पर कोई इंतजाम नहीं किए गए। न तो कही पर कैटल आइ लगाई गई और न ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। जिस वजह से हादसे भी बढ़ने लगे हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 06:40 AM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 06:40 AM (IST)
सड़कों पर हादसे रोकने के नहीं इंतजाम, एक ही रात में हादसों में पांच की मौत
सड़कों पर हादसे रोकने के नहीं इंतजाम, एक ही रात में हादसों में पांच की मौत

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

loksabha election banner

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन सड़कों पर कोई इंतजाम नहीं किए गए। न तो कही पर कैटल आइ लगाई गई और न ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। जिस वजह से हादसे भी बढ़ने लगे हैं। रविवार को ही एक ही रात में अलग-अलग जगहों पर हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। तीन गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिन लोगों की हादसे में मौत हुई है, वह सभी बाइकों पर थे।

पहला हादसा

कलानौर के पास दो बाइकों की आमने सामने की भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार 25 वर्षीय महीपाल की मौत हो गई। उसका साथी नीरज जख्मी हो गया, उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। मूल रूप से राजस्थान के नागौर जिला निवासी महीपाल यहां चिट्टा मंदिर रोड पर अपने साथी करनाल के मुखाला निवासी नीरज के साथ रहता था। यहीं पर वह कैरी बैग बनाने वाली फैक्ट्री में कार्य करते थे। नीरज की गांव कमालपुर में बहन की शादी हो रखी है। देर शाम वह यहां से कमालपुर जाने के लिए बाइक पर निकले थे। जब वह कलानौर के पास पहुंचे, तो आंखों में रोशनी लगने की वजह से उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। जिससे वह दोनों सड़क पर जा गिरे। सिर में चोट लगने से दोनों घायल हो गए थे। महीपाल शादीशुदा था। उसके पास दो लड़कियां हैं।

दूसरा

लेदी के सुभाष ने बताया कि वह अपने गांव से तुगलपुर से निजी कार्य के लिए जा रहा था। जब वह स्कूल के पास पहुंचा, तो सामने साइकिल पर गांव का ही 50 वर्षीय बबला आ रहा था। तभी सामने से तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। आरोपित चालक कार लेकर फरार हो गया। राहगीरों की मदद से बबला को अस्पताल में दाखिल कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

तीसरा

इशरपुर के रजत बड़ाल ने बताया कि वह जूते की दुकान पर कार्य करता है। उसका भाई 21 वर्षीय रोमी शाम को किसी कार्य के लिए बाइक पर पांसरा गया था। जब वह थर्मल प्लांट के गेट के सामने पहुंचा, तो सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर वह सड़क पर गिरा। सिर में चोट लगने से जख्मी हो गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। रोमी को अस्पताल में लेकर आए। यहां पर उसकी मौत हो गई।

चौथा

चौराही के जसपाल सिंह ने बताया कि उसने बिलासपुर प्रतापनगर रोड पर गांव के नजदीक गुड बनाने की चरखी लगाई हुई है। यहां पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के लौधीपुर का 30 वर्षीय मुकेश कुमार कार्य करता था। रात करीब नौ बजे वह चौराही में गन्ना चरखी से खाना खाने के लिए पैदल जा रहा था। जब वह गांव के पास पहुंचा, तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पांचवां

इस्माइलपुर के अशोक कुमार ने बताया कि उसका भाई 32 वर्षीय सतीश कुमार रविवार की शाम को पंचतीर्थी मेला देखने के लिए गया था। उसके साथ गांव का ही दर्शन कुमार भी था। मेला देखने के बाद वह बाइक से वापस लौट रहे थे। जब वह बदनपुरी बस अड्डे पर पहुंचा, तो सामने से तेज गति से आ रहे बाइक चालक मसाना निवासी राजेंद्र ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान सतीश की मौत हो गई। जबकि अन्य दोनों घायल उपचाराधीन हैं।

निर्धारित गति सीमा में चलाएं वाहन : डीसी

डीसी मुकुल कुमार का कहना है कि वाहनों को निर्धारित गति सीमा के अनुसार ही चलाए। किसी भी सड़क एवं वाहन दुर्घटना होने की सूचना टोल फ्री नंबर 1073 पर दें। निर्धारित गति सीमा से अधिक गति पर वाहन चलाने से वाहन का नुकसान तो होता ही है, साथ ही जानें भी जा सकती है। साथ ही तेज गति से वाहन चलाना कानूनन अपराध भी है। सड़कों पर भी जहां-जहां खामियां हैं। उन्हें दूर किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित विभागीय के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.