Move to Jagran APP

राजकीय स्कूलों में हुए दाखिलों से गदगद अधिकारी, एक लाख के पास जा सकती है संख्या

राजकीय स्कूलों में हो रहे दाखिलों से अध्यापक ही नहीं बल्कि शिक्षा विभाग भ्भी खुश है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Jun 2021 07:34 AM (IST)Updated: Fri, 25 Jun 2021 07:34 AM (IST)
राजकीय स्कूलों में हुए दाखिलों से गदगद अधिकारी, एक लाख के पास जा सकती है संख्या
राजकीय स्कूलों में हुए दाखिलों से गदगद अधिकारी, एक लाख के पास जा सकती है संख्या

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : राजकीय स्कूलों में हो रहे दाखिलों से अध्यापक ही नहीं बल्कि शिक्षा विभाग के अधिकारी भी गदगद हैं। वीरवार दोपहर तक विभाग के एमआइएस पोर्टल पर 94994 विद्यार्थियों का रिकार्ड अपडेट हो चुका था। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या एक लाख को पार कर सकती है। क्योंकि प्राइवेट स्कूलों से भी काफी संख्या में विद्यार्थी राजकीय स्कूलों में आ रहे हैं। वर्ष 2020-21 में जिला के राजकीय स्कूलों में 97952 विद्यार्थी थे। प्राइवेट स्कूलों से आए हजारों विद्यार्थी

prime article banner

लाकडाउन के कारण मार्च 2020 से स्कूल बंद है। परीक्षा के लिए कुछ दिन के लिए स्कूल खुल थे लेकिन फिर से इन पर ताला लटक गया। इस साल भी स्कूलों में कक्षाएं नहीं लग रही। गत वर्ष आनलाइन पढ़ाई के नाम पर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अभिभावकों से मोटी फीस ली थी। इसके अलावा काफी स्कूलों ने तो मनाही के बावजूद अभिभावकों से वार्षिक चार्ज भी लिए। अभिभावकों को यह लगता है कि गत वर्ष की तरह यह साल भी कोरोना महामारी के कारण स्कूल नहीं खुल पाएंगे। एक बार फिर उन्हें बिना पढ़ाई के ही स्कूलों को मोटी फीस देनी होगी। इसलिए हजारों की संख्या में प्राइवेट स्कूलों को छोड़ कर बच्चे राजकीय स्कूलों में आए हैं। कई अभिभावक तो ऐसे हैं जो बच्चों का दाखिला प्राइवेट से राजकीय स्कूल में करवाना चाहते हैं लेकिन उन्हें स्कूल लिविग सर्टीफिकेट नहीं मिल रहा। पोर्टल अपडेट करने में आई तेजी

20 जून से बच्चों का रिकार्ड एमआइएस पोर्टल पर अपडेट करने में भी तेजी आई है। क्योंकि पहले रोस्टर प्रणाली के कारण स्कूलों में केवल आधा स्टाफ ही आ रहा था। दूसरा स्कूल भी केवल तीन घंटे के लिए ही खुल रहे थे। परंतु अब रोस्टर प्रणाली खत्म कर शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों व स्टाफ को स्कूल आने के आदेश हो चुके हैं। वहीं स्कूल भी सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक खुल रहे हैं। घर-घर जाकर चल रहा अभियान : नमिता कौशिक

जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक ने बताया कि राजकीय स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चे दाखिला लें इसके लिए टीचरों को शिक्षा विभाग ने फिल्ड में उतारा है। विभाग ने टीचरों को आदेश दिए हैं कि वह गांवों में घर-घर जाकर बच्चों के दाखिले करें। इसका असर भी दिख रहा है। उम्मीद है इस बार एक लाख से अधिक दाखिले स्कूलों में होंगे। एमआइएस पोर्टल पर विद्यार्थियों का रिकार्ड

तारीख पोर्टल पर अपडेट

15 जून 83903

16 जून 84989

17 जून 85537

18 जून 86199

19 जून 86713

20 जून 88003

22 जून 90207

23 जून 92678

24 जून 94994


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.