Move to Jagran APP

Whatsapp कॉल उठाएं पर जरा संभलकर... लॉटरी के नाम पर ऐसे फंसा रहे ठग

वाट्सएप कॉल उठाएं पर जरा संभलकर...। आजकल कई उपभोक्ताओं को एेसी कॉल आ रही हैं जो आपकी गाढ़ी कमाई पर सेंध लगा सकती हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 04:50 PM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2019 09:03 PM (IST)
Whatsapp कॉल उठाएं पर जरा संभलकर... लॉटरी के नाम पर ऐसे फंसा रहे ठग
Whatsapp कॉल उठाएं पर जरा संभलकर... लॉटरी के नाम पर ऐसे फंसा रहे ठग

जेएनएन, यमुनानगर। वाट्सएप कॉल उठाएं, पर जरा संभलकर...। आजकल कई उपभोक्ताओं को एेसी कॉल आ रही हैं जो आपकी गाढ़ी कमाई पर सेंध लगा सकती हैं। अपरिचित नंबर से कॉल आ रही हैं कि सर, मैं Whatsapp की तरफ से बात कर रहा हूं। मैंने हेड ऑफिस से कॉल की है। मैं कस्टमर ऑफिसर न्यू दिल्ली से बात कर रहा हूं। आप जो अपने मोबाइल में Whatsapp यूज कर रहे हो। इसी नंबर पर आपकी लॉटरी लगी है। प्राइज लगा है 25 लाख रुपये।

loksabha election banner

सर, ये Whatsapp की तरफ से आपका प्राइज विन हो चुका है। मैं आपको बताता चलूं कि लॉटरी कैसे लगी है। सर, ये इंटरनेशनल लकी ड्रॉ किया गया है पांच मुल्कों का। इसमें इंडिया, दुबई, नेपाल, यूनान और सऊदी अरब। इन पांच मुल्कों का लक्की ड्रॉ किया गया था। इसमें आपका नंबर पहले नंबर पर आया और आप 25 लाख रुपये की लॉटरी जीत चुके हैं। ये 25 लाख रुपये की लॉटरी हासिल करने के लिए आपको।

मुंबई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में और ये जो मैंने आपको चेक नंबर भेजे हैं। उस पर बैंक मैनेजर का नंबर है। जो आपसे मुंबई से बात करेंगे। यही आपको 25 लाख का लॉटरी रिसीव कराएंगे और आपको बताएंगे कि पैसे कैसे मिलेंगे। यह नंबर आपको पहले वाट़्सएप पर एड करना है और Whatsapp से ही कॉल करना है। फिर बोलना है कि लॉटरी लगी है। यह आपको बताएंगे कि कैसे लॉटरी लगी है और कैसे पैसा मिलेगा। इस तरह की फेक कॉल लोगों को आ रही है। इसके जरिए लोगों को ठगा जा रहा है।

बैंडी गांव निवासी अनिल धीमान के पास Whatsapp पर इस तरह की कॉल और रिकॉर्डिंग आई। अनिल ने इस बारे में किसी जानकार से बात की, तो उन्होंने बताया कि ऐसी कॉल फेक होती है। इसके चक्कर में न पड़े। उनके पास भी इस तरह की कॉल आई थी। यह केवल लोगों को बहकाने के लिए है। जब इन नंबरों पर कॉल की जाती है, तो खाते में कुछ पैसा डलवाने की बात कही जाती है। 25 लाख रुपये के लालच में आकर पैसा गंवा देते हैं।

Whatsapp पर भेजी बैंक डिटेल

Whatsapp पर एक फोटो भी भेजा जा रहा है। इसमें सबसे पहले एक मोबाइल नंबर लिखा है। उसके नीचे केबीसी 2019 लिखा हुआ है। इसके बराबर में अभिनेता अमिताभ बच्चन की फोटो लगा है। इसके नीचे मिस्टर विजय कुमार लिखा है। फिर लिखा है कि डियर कस्टमर बधाई, विनर सर्टिफिकेट, यू हैव गोन टू 25 लाख रुपये बाय Whatsapp। प्लीज कलेक्ट यूअर प्राइज। अर्जेन्टली बाय फॉलो द कंपनी रुल्स एंड रेगुलेशन, स्पोंसर बाइ एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, यूनिनॉर, बीएसएनएल, सहारा, सोनी टीवी, डिश लिखा है। इन कंपनियों के लोगो को लगे हुए हैं। सबसे नीचे भारत का राष्ट्रीय चिन्ह लगा है। डीएसपी देशराज का कहना है कि इस तरह की कॉल फेक होती हैं। इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.