Move to Jagran APP

10वीं में भी बेटियों ने लहराया परचम, रिजल्ट देखकर आई चेहरे पर रौनक

सीबीएसई की ओर से घोषित 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 May 2019 08:27 AM (IST)Updated: Tue, 07 May 2019 08:27 AM (IST)
10वीं में भी बेटियों ने लहराया परचम, रिजल्ट देखकर आई चेहरे पर रौनक
10वीं में भी बेटियों ने लहराया परचम, रिजल्ट देखकर आई चेहरे पर रौनक

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सीबीएसई की ओर से घोषित 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। स्कूलों में पहुंच कर छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और बधाई दी। स्कूलों के प्रिसिपल और मैनेजमेंट ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

loksabha election banner

स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल थापर कॉलोनी की छात्रा ऐश्वर्या ने 97.4 प्रतिशत, खुशी ने 95.25 प्रतिशत, विपुल ने 95. 25, आदिति ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 101 विद्यार्थियों में से 42 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया। अंग्रेजी विषय में छात्रा ऐश्वर्या ने 98 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान में 100 अंक, साइंस विषय में ऐश्वर्या, विपुल, आदिति ने 95 अंक हासिल किए। हिदी विषय में छात्रा खुशी ने 96, अंग्रेजी में ऐश्वर्या और विपुल ने 96 अंक हासिल किया। संस्थान के चेयरमैन कमलकांत कंबोज ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

दयाल सिंह पब्लिक स्कूल जगाधरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 86 में से 25 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए। आफरीन जहान ने 98.2 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में टॉप किया। प्रबंधक राव सोहन लाल और प्रिसिपल पारूल कुमार ने अभिभावकों को बधाई दी। इसी तरह गुर्जर कन्या विद्या मंदिर देवधर की छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की। भारती ने 94.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजलि द्वितीय और जनक तृतीय स्थान पर रहे।

उधर, एमआर इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर की प्रिसिपल डॉ. नीलम जैन ने बताया कि 77 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से सभी अच्छे अंक लेकर पास हुए। स्कूल के छात्र नवराज ने 96 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल व क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया। सुरभि ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, उज्ज्वल ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय, प्रिय ने 93.6 प्रतिशत लेकर चौथा, दिव्या ने 93 प्रतिशत अंक लेकर पांचवा, 92.2 प्रतिशत अंक के साथ छठा, 90.6 प्रतिशत अंक के साथ गुरजाश ने सातवां स्थान प्राप्त किया। आइटी में छात्रों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सामाजिक विज्ञान में 98 अंक, इंग्लिश में 97 अंक व गणित, विज्ञान, हिदी में 95 अंक हासिल किए। 43 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाया। मुख्य प्रबंधक नरेशपाल सभी को बधाई दी।

वहीं, होली मदर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका कश्यप ने बताया कि 36 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी, जिसमें 17 बच्चों ने मेरिट में स्थान हासिल किया। अंजलि चावला ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मनप्रीत कौर ने 93.6, टीना ने 92, कनिका दूबे ने 91.6, अमरमाया ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसमें अंग्रेजी विषय में मनप्रीत और अमरमाया ने 92 अंक, विज्ञान में अंजलि चावला ने 100 अंक अंक लिए।

स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के प्रधान मनोरंजन सिंह साहनी, डायरेक्टर मधु साहनी और प्रिसिपल वीना चोपड़ा ने बताया कि 161 में से 84 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। विवेक सहगल ने 98 प्रतिशत, सार्थक ने 97.4 और तान्या ने 97:2 प्रतिशत अंक हासिल किए।

इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी स्कूल के डायरेक्टर ओपी तनेजा और प्रधानाचार्य मीनाक्षी भारद्वाज ने बताया कि अधिकतम बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। नंदिनी ने हिदी में 96 प्रतिशत, अंग्रेजी में 94, गणित में 94, रिशु कांबोज ने गणित में 95, विज्ञान में 88 नितेश ने हिदी में 90 प्रतिशत, खुशी सिंह ने सामाजिक विज्ञान में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में अभिभावकों का नाम रोशन किया।

एसडी मॉडल स्कूल के 32 बच्चे मेरिट में

एसडी मॉडल स्कूल के 130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 32 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। 42 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास कर के विद्यालय का नाम रोशन किया। सलोनी ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में टॉप किया। प्रिसिपल प्रवीण दीवान ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

न्यू हैप्पी स्कूल के 37 ने पाई मेरिट

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर के 118 विद्यार्थियों में से 37 बच्चों ने मेरिट सूची में स्थान पाया। छात्रा भवकीरत ने 94 प्रतिशत, आर्यन ने 93.5 प्रतिशत, साक्षी ने 92.4 प्रतिशत, हितेश नेगी ने 91.4 प्रतिशत अंक लिए। गणित में अंकित ने 100, आर्यन ने 99, शिवम ने 98, साक्षी ने 97, मनीष ने 96, मनजिद्र ने 96, हितेश, भवकीरत, भावना व गौरव ने 95 प्रतिशत, अंग्रेजी में भवकीरत व अनुष्का ने 97, आर्यन और पारस ने 95 प्रतिशत अंक लिए। एसडी पब्लिक स्कूल के 124 का मेरिट पर कब्जा

एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के 264 में से 124 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। 210 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए। 42 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने बताया कि छात्रा सिमरन भोला व छात्र इशान ओबराय ने 500 में से 487 अंक प्राप्त किए। तान्या ने 484 अंकों के साथ द्वितीय व नेहा शर्मा ने 481 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। पलक शर्मा और चेतन अव्वल

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की प्रिसिपल मोनिका शर्मा ने बताया कि छात्रा पलक शर्मा ने 92.2 प्रतिशत, चेतन शर्मा ने 91.6 व रोबिन सिंह ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चार बच्चों ने 90 से अधिक अंक हासिल किए। 28 बच्चों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए। श्रेया मित्तल ने मारी बाजी

स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर-17 की छात्रा श्रेया मित्तल ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। श्रेया ने गणित में 100 अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य तपेश भट्टाचार्य ने बताया कि कुल 210 छात्रों ने परीक्षा दी थी। आयुषी ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया। 210 में से 130 छात्रों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया।

56 विद्यार्थी रहे प्रथम

सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी के 87 में से 33 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान पाया। 56 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व 21 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में स्थान हासिल किया। 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लिए। छात्रा आकांक्षा और धीरज ने 95.4 प्रतिशत, गरिमा ने 94.6, दीपाली ने 94.4 प्रतिशत अंक लिए। प्रवीण को मिले 94 फीसद अंक

शिवानंद प्रवीण पब्लिक स्कूल के प्रवीण ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 93 प्रतिशत अंक लेकर वसुंधरा ने दूसरा और 91 प्रतिशत अंक लेकर दीपांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 83 बच्चों में से 27 ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। स्कूल की प्रिसिपल सुरभि ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.