बेटे के दोस्त ने एटीएम कार्ड ले महिला के खाते से साफ किए एक लाख 32 हजार रुपये

हरबंसपुरा निवासी कमलेश शर्मा के खाते से बेटे के दोस्त ने ही फोन पे के माध्यम से एक लाख 32 हजार रुपये साफ कर दिए। इसका पता भी उस समय लगा जब वह बैंक में पैसे निकालने गई। जिस मोबाइल नंबर पर बैंक से मैसेज आते थे। आरोपित वह सिम भी फोन से निकालकर ले गया।