Move to Jagran APP

साढौरा में तीन बार विधायक रहे बलवंत सिंह को जिप चेयरपर्सन रेणू बाला ने दी मात

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : साढौरा विधानसभा से तीन बार विधायक रहे बलवंत सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी र

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 07:30 AM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 07:30 AM (IST)
साढौरा में तीन बार विधायक रहे बलवंत सिंह को जिप चेयरपर्सन रेणू बाला ने दी मात
साढौरा में तीन बार विधायक रहे बलवंत सिंह को जिप चेयरपर्सन रेणू बाला ने दी मात

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : साढौरा विधानसभा से तीन बार विधायक रहे बलवंत सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी रेणू बाला ने करारी मात दी। रेणू बाला ने बलवंत सिंह को 17020 वोट से हराया। रेणू बाला को 65806 वोट तथा बलवंत सिंह को 48786 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सही राम 25874 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। भाजपा प्रत्याशी सभी 19 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे रहे। मतगणना केंद्र में बैठे बलवंत सिंह के चेहरे पर हार की शिकन साफ देखी जा रही थी। जीत की कोई उम्मीद नहीं होने के कारण वे 13वें राउंड के बाद ही मतगणना को बीच में ही छोड़ कर चले गए। जैसे ही वे मतगणना केंद्र से बाहर निकले तो वहां खड़े कांग्रेस समर्थकों ने उनकी हूटिग शुरू कर दी। हूटिग कर रहे समर्थकों ने पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शांत किया।

loksabha election banner

साढौरा विधानसभा की मतगणना सरस्वती स्कूल जगाधरी में सुबह आठ बजे हुई। पुलिस ने मतगणना केंद्र जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया था। करीब साढ़े नौ बजे पहले राउंड का परिणाम बाहर आया। शुरू से लेकर आखिर तक रेणू बाल ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा, लेकिन रेणू बाला खुद मतगणना केंद्र में मौजूद नहीं थी। उनकी जगह उनके पति इंजीनियर ऋषिपाल मौजूद रहे। मिल रही बढ़त के कारण वे बीच-बीच में जीत का चिह्न बनाते रहे। बाद में पहुंची रेणू बाला का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। साढौरा से 16 प्रत्याशी मैदान में थे। अकेले रेणू बाला को ही 40.01 प्रतिशत वोट मिले। बलवंत सिंह को 29.66 प्रतिशत और सहीराम को 15.73 प्रतिशत वोट मिले। प्रत्याशी पार्टी वोट प्रतिशत

रेणू बाला कांग्रेस 65806 40.01

बलवंत सिंह भाजपा 48786 29.66

सही राम बसपा 25874 15.73

कुसुम शेरवाल जजपा 14960 9.1

नाथीराम खेड़ा लोसुपा 2880 1.75

सुषमा चौधरी इनेलो 1285 0.78

अरुण कुमार सीपीआई 948 0.58

रणजीत सिंह जेकेपी 553 0.34

गुलशन कुमार आजाद 535 0.33

मंगत राम भासपा 486 0.3

देसराज आजाद 411 0.25

अनिल गागट एआईएफबी 400 0.24

मामचंद रत्तूवाला आजाद 348 0.21

धर्मपाल आरपीआई (ए) 287 0.17

नैब सिंह भाविद 246 0.15

चमन लाल स्वराज इंडिया 225 0.14

नोटा नन ऑफ अबव 452 0.27

-----------

19 राउंड में रेणू बाला ने ऐसे बनाए रखी बढ़त

राउंड बलवंत सिंह रेणू बाला लीड

1 3255 4768 1513

2 2525 5181 4169

3 2714 4898 6353

4 2530 3076 6898

5 2955 3390 7333

6 3117 4304 8320

7 2150 3731 10101

8 2362 3478 11217

9 2753 3434 11898

10 3751 4346 12493

11 1941 3213 13765

12 2203 3120 14682

13 2835 2922 14769

14 2855 3101 15015

15 2589 2678 15104

16 2304 2699 15499

17 2822 3430 16107

18 2058 2426 16475

19 991 1493 16977

नोट : इनके अलावा बलवंत सिंह को 76 और रेणू बाला को 119 पोस्टल वोट भी पड़े।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.