Move to Jagran APP

जागरूकता दौड़ से नहीं रुकेंगे हादसे, सुधारना होगा रोड इंजीनिय¨रग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : यमुनानगर में हादसों का ग्राफ रोकने के उद्देश्य से सरकार की

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Jan 2019 12:06 AM (IST)Updated: Sat, 12 Jan 2019 12:06 AM (IST)
जागरूकता दौड़ से नहीं रुकेंगे हादसे, सुधारना होगा रोड इंजीनिय¨रग
जागरूकता दौड़ से नहीं रुकेंगे हादसे, सुधारना होगा रोड इंजीनिय¨रग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

loksabha election banner

यमुनानगर में हादसों का ग्राफ रोकने के उद्देश्य से सरकार की ओर से मैराथन दौड़ करवाई जा रही है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर यह दौड़ होगी। जबकि हकीकत इससे अलग है। रोड इंजीनिय¨रग की खामी की वजह से सड़कों पर ¨जदगियां दम तोड़ रही हैं। रोड सेफ्टी की बैठकों में ब्लैक स्पॉट पर कार्य होने के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन उन पर काम नहीं होता। रन फोर रोड सेफ्टी के नोडल अधिकारी व एडीजी ओपी ¨सह का मानना है कि प्रदेश में 2017 में 1046 मर्डर हुए, जबकि 5120 लोग सड़क हादसों में मारे गए। सबसे भयावह हालात यमुनानगर के हैं। यमुनानगर में हादसों में मरने वालों की दर अन्य जिलों की अपेक्षा आठ गुणी है।

यह स्थिति है हादसों की

2017 में प्रदेश में 1046 मर्डर हुए। जबकि 5120 लोगों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है। 2018 में अब तक प्रदेश में 3902 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। जबकि यमुनानगर में 2017 में 36 लोगों की हत्या हुई। 290 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई। इसके अलावा 2018 में यमुनानगर में अब तक 33 मर्डर हुए। जबकि 218 लोग सड़क हादसों में मर गए। इनमें अधिकतर 30 साल से नीचे के युवा हैं।

यह हैं मुख्य वजह

तीव्र मोड़ हैं। संकेतक बोर्ड का अभाव।

सड़कों पर गड्ढ़े।

हाईवे पर स्कूलों के बोर्ड नहीं।

सड़कों व पुलों की कही-कहीं पर चौड़ाई कम। यहां आ चुकी रोड इंजीनिय¨रग की खामी सामने :

नए बाइपास पर सुढैल मोड़ के पास ट्रक ने बाइक सवार दो नवयुवकों को कुचल दिया। यहां पर लोग अंडरपास व अंडरब्रिज की मांग कर रहे थे। इसके न होने की वजह से दोनों युवकों की जान चली गई। इसके अलावा बाइपास पर लाइ¨टग की भी व्यवस्था नहीं थी।

सहारनपुर रोड पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति को बस ने कुचल दिया। सर्विस लेन से हाईवे पर चढ़ते समय यह हादसा हुआ।

बिलासपुर रोड पर बर्म से फिसलने की वजह से बाइक सवार की मौत हो चुकी है।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के भाई श्याम सुंदर की कार की टक्कर से मौत हो गई थी।

ये हो चुके बड़े हादसे :

सात मई - नाहरपुर के जयराम को खजूरी रोड पर डंपर ने कुचल दिया।

आठ मई - लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार शेखुपुरा के संदीप व विनोद को कुचला।

नौ मई - मानकपुर के पास बजरी से भरे ट्रक ने मां बेटी को कुचला।

दस मई- रोपड़ निवासी निर्मल की कैंटर से भिडंत।

15 मई -कन्हैया साहिब चौक पर ओवरलोड ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, पीछे बैठी गढ़ी बीरबल की भतेरी देवी की मौत।

25 जून- दैनिक रेल यात्री संघ के नरेश कुमार को ट्रक ने कुचला।

25 सितंबर- सुढैल के पास कलापुर के प्रदीप कुमार की ट्रक की चपेट में आने से मौत।

नौ अक्टूबर -बीकेडी रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत।

दस अक्टूबर- डंपर ने बाइक सवार खजूरी के उधम ¨सह को कुचला।

13 नवंबर - सुढ़ैल मोड़ के पास ट्रक ने बाइक सवार ससौली निवासी विशाल व राहुल को कुचला।

15 नवंबर - स्कूटी पर आ रहे सहारनपुर रोड पर शेर ¨सह की प्राइवेट बस की चपेट में आने से मौत।

16 नवंबर -संत निश्चल ¨सह स्कूल के पास विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के भाई श्याम सुंदर की सड़क हादसे में मौत।

18नवंबर - बिलासपुर रोड पर असंध के रमजान अपनी बेटी रूबीना को बाइक पर लेकर आ रहे थे। डंपर की टक्कर से रूबीना की मौत हो गई थी।

18 नवंबर - बीकेडी रोड पर बल्लेवाला निवासी अनिल कुमार को डंपर ने कुचल दिया था।

19 नवंबर - थाना छप्पर बस स्टैंड के पास एएसआइ सतपाल को ट्रक ने कुचल दिया था।

21 नवंबर - किशनपुरा निवासी सुभाष की बीकेडी रोड पर गड्ढ़े बचाते हुए बाइक फिसलने की वजह से मौत हो गई।

28 नवंबर- कान्हडी कलां निवासी धर्मवीर की बाइक सड़क पर खड़े ट्रॉले से टकराई।

12 दिसंबर - एनएसयूआइ के उपाध्यक्ष साहिल को कमानी चौक के पास ट्रक ने कुचल दिया।

25 दिसंबर - नारायणगढ़ रोड पर काठगढ़ निवासी कर्णवीर की बाइक खड़े ट्रक से टकराने की वजह से मौत हो गई।

7 जनवरी- कैल के पास दो ट्रकों की भिडंत हुई। चालक की मौत।

10 जनवरी- रादौर कंडरौली रोड पर ट्रक बाइक सवार छात्र उदित के ऊपर पलट गया। उसकी मौत हो गई। इन ब्लैक स्पॉट पर हो कार्य

विश्वकर्मा चौक, खानचंद, पांसरा सहारनपुर रोड, दुसानी रोड, नाका जोडिया, टोल प्लाजा दामला, औरंगाबाद, बस स्टैंड जगाधरी, त्रिवेणी चौक रादौर, बस अड्डा यमुनानगर, कन्हैया साहिब चौक, रक्षक विहार नाका, कैल, हरनौली बिलासपुर रोड, बिलासपुर साढ़ौरा रोड पर पुल, गुलाबनगर चौक जगाधरी, दामला बस स्टैंड, संत निश्चल ¨सह स्कूल, ट्रैफिक पार्क के पास, कमानी चौक, रेलवे ओवरब्रिज, टी प्वाइंट सेक्टर 17, गाबा अस्पताल के सामने, टी प्वाइंट कचहरी रोड, टी प्वाइंट सिविल लाइन, टी प्वाइंट पीरूवाला, दोसड़का रोड कालाआंब के पास, अधौया मोड छप्पर, बस स्टैंड छप्पर, सबलपुर, गधौला, भंभौली, कैल गुरूद्वारा के पास, सुढ़ैल, हरनौल नया बाइपास रोड, करेहडा खुर्द नया बाइपास, मटका चौक जगाधरी, अग्रसेन चौक, पंजेटा गांव, चूहडपुर पोंटा रोड, मानकपुर पोंटा रोड, अराइयांवाला, नाका ताजेवाला, त्रिवेणी चौक छछरौली, मानकपुर मोड, मेहलावाली पाबनी, बिलासपुर रोड जेल के पास, टी प्वाइंट पुराना छछरौली रोड। कोट्स :

रोड सेफ्टी की बैठक में भी ब्लैक स्पॉट पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने के निर्देश दिए जाते हैं। कुछ जगहों पर कार्य हो भी गया है। रोड सेफ्टी की बैठक में यातायात सुरक्षा को लेकर ही मुद्दे रखे जाते हैं। बृहस्पतिवार को भी अधिकारियों के साथ बैठक की गई और उन्हें दिशा निर्देश दिए गए। मैराथन दौड़ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर है। नियमों का पालन करने से हादसों पर 50 प्रतिशत तक रोक लग सकती है।

गिरीश अरोड़ा, डीसी, यमुनानगर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.