Move to Jagran APP

कामनवेल्थ गेम्स के ट्रायल में गूंजते रहे हरियाणवी पहलवानों के नाम

नंदकिशोर भारद्वाज सोनीपत कामनवेल्थ गेम्स के ट्रायल में पहले हरियाणा की छोरियों ने झंड

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 05:54 PM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 11:02 PM (IST)
कामनवेल्थ गेम्स के ट्रायल में गूंजते रहे हरियाणवी पहलवानों के नाम
कामनवेल्थ गेम्स के ट्रायल में गूंजते रहे हरियाणवी पहलवानों के नाम

नंदकिशोर भारद्वाज, सोनीपत :

loksabha election banner

कामनवेल्थ गेम्स के ट्रायल में पहले हरियाणा की छोरियों ने झंडे गाड़े, इसके बाद फ्री स्टाइल के पहलवानों ने अपना दबदबा कायम रखा। कामनवेल्थ गेम्स के लिए चुनी गई देशभर की छह महिला पहलवानों में पांच हरियाणा की रहने वाली हैं। इसके साथ ही फ्री स्टाइल के सभी छह के छह पहलवान प्रदेश के हैं, इमनें कई स्टार पहलवान हैं, जो ओलिपिक में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इसके साथ ही कजाखस्तान में होने वाली रैंकिग सीरीज के लिए चुनी गई ग्रीको रोमन की टीम में 10 में से सात पहलवान प्रदेश के हैं। इन चयनित पहलवानों में सोनीपत के पहलवानों ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा। 16 मई को साई लखनऊ में हुए कामनवेल्थ गेम्स के ट्रायल में 50 किलो में पूजा गहलोत, 53 किलो में विनेश फोगाट, 57 किलो में अंशु मलिक, 62 किलो साक्षी मलिक, 68 किलो दिव्या काकरान और 76 किलो में पूजा का चयन किया गया। इन महिला पहलवानों ने अपनी विरोधी पहलवानों को हराकर कामनवेल्थ गेम्स की टीम में जगह बनाई। इनमें से दिव्या काकरान को छोड़कर सभी हरियाणा की रहने वाली हैं। इनमें से अंशु, विनेश और साक्षी ओलिपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

वहीं 17 मई को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कामनवेल्थ गेम्स के लिए कुश्ती के फ्री स्टाइल वर्ग के लिए चुने गए छह पहलवानों में से सभी हरियाणा के ही रहने वाले हैं। इनमें से रवि दहिया, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया जैसे स्टार पहलवान शामिल हैं। महिला पहलवानों में से दो और पुरुष पहलवानों में से तीन पहलवान सोनीपत के रहने वाले हैं। रैंकिग सीरीज के ट्रायल में भी 10 में से सात पहलवान प्रदेश के

दो से पांच जून तक कजाखस्तान के अल्माटी में होने वाली रैंकिग सीरीज के लिए 17 मई को दिल्ली के आइजीआइ स्टेडियम में ग्रीको रोमन के पहलवानों के ट्रायल हुए। ट्रायल में पांच भारवर्गों में पहलवानों का चयन किया गया। ग्रीको रोमन में 10 पहलवानों का चयन होना था क्योंकि इस श्रेणी में 10 भारवर्ग हैं। एशियाई चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पांच पहलवानों को रैंकिग सीरीज के लिए बिना ट्रायल सीधे मौका दिया गया है। इन 10 पहलवानों में भी सात हरियाणा के जबकि पांच सोनीपत के हैं। साई सोनीपत में 30 जून तक अभ्यास शिविर

बहालगढ़ स्थित साई के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने बताया कि कामनवेल्थ गेम्स की तैयारियों को लेकर साई सोनीपत में ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल के पहलवानों का अभ्यास शिविर चल रहा है। पहले यह शिविर 31 मार्च तक लगना था लेकिन पहलवानों की तैयारियों के लिए इसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। कामनवेल्थ गेम्स के लिए महिला टीम

1.पूजा गहलोत, गांव फरमाणा, सोनीपत

2.विनेश फोगाट, खरखौदा, सोनीपत

3.अंशु मलिक, गांव निडानी, जींद

4.साक्षी मलिक, रोहतक

5.दिव्या काकरान, उत्तर प्रदेश

6.पूजा, हिसार कामनवेल्थ गेम्स के लिए पुरुष टीम (फ्री स्टाइल)

1.रवि दहिया, गांव नाहरी, सोनीपत

2.बजरंग पूनिया, माडल टाउन, सोनीपत

3.नवीन, गांव पुगथला, गन्नौर

4.दीपक पूनिया, गांव छारा, झज्जर

5.दीपक, गांव निदाना, रोहतक

6.मोहित, गांव बामला, हिसार रैंकिग सीरीज के लिए ट्रायल में चुने गए पहलवान

1.ज्ञानेंद्र दहिया, गांव फतेहपुर, सोनीपत

2.दीपक, हिसार

3.साजन कुमार, गांव कासंडी, सोनीपत

4.दीपांशु, झज्जर

5.सतीश कुमार, गांव खेवड़ा, सोनीपत एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतकर सीधे क्वालीफाई करने वाले पहलवान

1. अर्जुन हलकुर्की, दक्षिण भारत

2. सचिन सहरावत, झज्जर

3. नीरज, गांव जुआं, सोनीपत

4. सुनील मलिक, गांव डबरपुर, सोनीपत

5. हरप्रीत, पंजाब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.