शार्ट-सर्किट से कार एसेसरीज शोरूम में लगी आग

शहर में सुभाष चौक के पास स्थित शुभम कार पैलेस में शुक्रवार शाम शार्ट-सर्किट से आग लग गई। शोरूम की दूसरी मंजिल से शुरू हुई आग तेजी से तीनों मंजिलों पर फैल गई। प्लास्टिक रबर वायर और फोम का सामान जलने से धुएं के गुबार से आग पर नियंत्रण पाने में मशक्कत का सामना करना पड़ा।