Move to Jagran APP

जमकर बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत, किसान खुश

शहर में मंगलवार सुबह जमकर बदरा बरसे। बारिश से तापमान में गिरावट के साथ ही उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Aug 2019 05:50 PM (IST)Updated: Wed, 07 Aug 2019 06:29 AM (IST)
जमकर बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत, किसान खुश
जमकर बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत, किसान खुश

जागरण संवाददाता, सोनीपत : शहर में मंगलवार सुबह जमकर बारिश हुई। बारिश से तापमान में गिरावट के साथ ही उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इसके अलावा किसान भी खुश नजर आए। किसान लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए थे और करीब नौ बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई। आंकड़ों के अनुसार सोनीपत में 35, गन्नौर में 10 व खरखौदा में पांच एमएम हुई बारिश हुई। दूसरी ओर, करीब एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भी भर गया। जीटी रोड के अलावा शहर में कई सड़कों पर पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने के कारण यहां काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। निचले इलाके व कई सड़कें हुई लबालब, जाम में फंसे वाहन :

loksabha election banner

शहर में करीब एक घंटे तक जमकर हुई बारिश के कारण कई कॉलोनियों, सेक्टरों व सड़कों पर पानी भर गया। वेस्ट राम नगर, सूरी पेट्रोल पंप वाली गली, जटवाड़ा क्षेत्र, दयाल चौक, गीता भवन चौक, देवीलाल चौक, आदर्श नगर, मामा-भांजा चौक, कच्चे क्वार्टर, मॉडल टाउन क्षेत्र, सेक्टर-14, 15, गोहाना रोड, वेस्ट रामनगर समेत कई जगह पानी भरा रहा। रोहतक रोड, गोहाना रोड, शनि मंदिर रोड सहित सेक्टरों की रोड पर पानी भरने के कारण यहां वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया, जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली। सरकारी स्कूल व पुलिस थाने में भरा पानी

बारिश के कारण गांव खेवड़ा स्थित राजकीय स्कूल में पानी भर गया। पानी भरने के कारण विद्यार्थियों व स्टाफ को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं रहा। इससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीणों के अनुसार हर बारिश से स्कूल में पानी भर जाता है, लेकिन अधिकारी इसकी ओर कोई ध्यान दे रहे हैं। दूसरी तरफ सेक्टर-15 स्थित थाना सिविल लाइन के गेट व बाहर सड़क पर पानी भरने से पुलिसकर्मियों व आमजन को परेशानी उठानी पड़ी। राई उपतहसील का भी यही हाल देखने को मिला, राहगीरों को इस दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ी। नागरिक अस्पताल में बाहर व अंदर भी मरीज परेशान

बारिश ने नागरिक अस्पताल प्रबंधन की भी पोल खोल दी। बारिश के बाद अस्पताल के गेट पर कई घंटे तक पानी जमा रहा, जिससे मरीजों को वाहनों का सहारा लेना पड़ा। इसके अलावा अस्पताल के प्रसूति विभाग की छत टपकने लगी। प्रबंधन की ओर से पानी टपकने वाले स्थान पर खाली बाल्टी रखकर फर्श गीला होने व अन्य सामानों को भीगने से बचाया गया। करंट से घोड़ी की मौत

बारिश के दौरान लघु सचिवालय के पास से सेक्टर-23 व महलाना की तरफ जाने वाले रोड पर एक गली के कोने में लगे लोहे के खंभे में करंट आ गया। वहीं से गुजर रही एक घोड़ी इस करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घोड़ी के मालिक ईदगाह कॉलोनी निवासी यासीन ने बताया कि यह घोड़ी उसकी आजीविका का साधन था। सुबह अपनी घोड़ी को लेकर काम से यहां आया था। इसी बीच बारिश आ गई और पानी से बचने के लिए घोड़ी दीवार की ओट लेने के चक्कर में लोहे के खंभे को छू गई, जिससे वह करंट की चपेट में आ गई। जीटी रोड पर लगा दो किलोमीटर लंबा जाम

मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण राई उपतहसील के सामने जीटी रोड पर पानी भर गया। रोड एक फुट से ज्यादा पानी भरने के कारण वाहन रेंगते नजर आए। इससे जीटी रोड पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोगों का कहना था कि जीटी रोड के चौड़ीकरण का काम चलने के कारण यहां वाहनों के आवागमन के लिए सर्विस रोड बनाया गया है, जिस पर अकसर पानी भर जाता है। हाईवे के चौड़ीकरण का काम जल्द हो जाए तो यहां जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा। ---

इस समय बारिश काफी अच्छी है। यह सभी तरह की फसलों के लिए लाभदायक है। धान की फसल के लिए यह बारिश वरदान से कम नहीं है। इससे फसल की अच्छी पैदावार होगी। साथ ही किसानों डीजल, बिजली आदि का खर्च भी बचेगा।

डॉ. अनिल सहरावत, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.