सोनीपत, जागरण संवाददाता। गांव गढ़ बिंधरौली से नाहरा रोड पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकराकर पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार अध्यापिका की मौत हो गई, जबकि पति और दो बच्चों को राहगीरों ने समय रहते बचा लिया।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। साथ ही क्रेन मंगवाकर कार को नहर से बाहर निकाला गया। अध्यापिका अपने पति व बच्चों संग झज्जर के गांव बामड़ौली में अपने मायके जा रही थी।

सोनीपत के विकास नगर में रहने वाले संजीव कुमार निजी बैंक में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी सुमन(38) गांव चिटाना के स्कूल में अतिथि शिक्षिका थी। संजीव कुमार रविवार को छुट्टी के दिन अपनी पत्नी सुमन, बेटी कनिका(16) और बेटे तेजस(10) संग कार में सवार होकर अपनी ससुराल झज्जर के गांव बामड़ौली जा रहे थे।

जब वह गांव गढ़ी बिंधरौली से नाहरा की तरफ पैरलल नहरों के बीच पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित हो गई। कार का टायर फट गया था। संजीव ने कार को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन कार सडक़ किनारे कीकर के पेड़ से टकराकर पश्चिमी यमुना नहर में जा गिरी।

कार गिरने का पता लगते ही राहगीरों और ग्रामीणों ने बचाव को प्रयास शुरू कर दिया। उन्होंने संजीव, उनकी बेटी कनिका और बेटे तेजस को निकाल लिया। बाद में सुमन को भी बाहर निकाला गया। चारों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर सुमन को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

दोनों बच्चों और संजीव को प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Edited By: Geetarjun