सोनीपत, जागरण संवाददाता। हरियाणा के सोनीपत का सबसे पाश सेक्टर-14 में एक साल से खुदी पड़ी मुख्य सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया, लेकिन इसमें ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई। शनिवार सुबह ठेकेदार के कर्मचारी मशीनें और बजरी से भरे ट्रक लेकर पहुंच गया, तभी बारिश शुरू हो गई।

ठेकेदार के कर्मचारी वर्षा में ही सड़क निर्माण करते रहे, इससे आसपास के दुकानदारों में रोष भर गया, क्योंकि कामगार बिना तारकोल की परत बिछाए बजरी की लेयर बिछा रहे थे। जिसको देखकर दुकानदारों के विरोध करते हुए काम बंद कराया दिया।

गांधी चौक से सेक्टर-14 की मुख्य सड़क पिछले साल सीवर लाइन बिछाने के लिए उखाड़ी गई थी। लाइन डालने के बाद सड़क के गड्ढों को अधूरा भरकर छोड़ दिया गया। इस बदहाल सड़क से गुजरना लोगो के लिए परेशानी भरा हो गया। वाहनों के गुजरने से सड़क पर दिनभर धूल उड़ने से दुकानदारों के लिए भारी परेशानी पैदा हो गई।

बारिश में जलभरव से पूरी मार्केट बंद हो जाती है, क्योंकि पानी निकासी के कोई स्थायी इंतजाम नहीं हैं। बार-बार मांग उठाने के बाद पिछले साल सितंबर में सड़क निर्माण का बजट जारी किया गया, लेकिन इसके छह महीने बाद तक सड़क ऐसे ही पड़ी रही। अब चार मार्च को वार्ड पार्षद ने अपने घर के सामने की ठीक सड़क को रातोंरात नई बनवा लिया।

मामला गर्माने के बाद शनिवार सुबह ही ठेकेदार के कर्मचारी मशीनें और बजरी से भरे ट्रक लेकर पहुंच गए और लेयर बिछाने का काम शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद ही वर्षा शुरू हो गई लेकिन कामगारों ने निर्माण जारी रखा। सड़क पर पानी भरने के बावजूद कामगार लेयर बिछाते रहे। कई जगह तो तारकोल का छिड़काव तक नहीं किया गया। यह देखकर दुकानदारों ने कहा कि पानी में और बिना तारकोल बनाई जा रही यह सड़क कितने दिन चलेगी। इस ठेकेदार को फोन किया गया। इसके बाद कामगारों ने निर्माण बंद किया।

अधिकारियों के काम जल्द शुरू करने दबाव में हुई गलती: ठेकेदार

सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार निखिल से जब फोन पर वर्षा में सड़क बनाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन पर अधिकारी जल्दी काम शुरू करने का दबाव बना रहे थे, इसलिए उन्होंने सुबह सड़क निर्माण शुरू करवा दिया लेकिन इसके बाद वर्षा शुरू हो गई। उन्होंने मौसम का पूर्वानुमान नहीं देखा, इसलिए ये गलती हुई है। वर्षा अधिक होने के बाद काम बंद करवा दिया गया।

उन्होंने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि सड़क की पहली लेयर बिछाई जा रही थी।अब मौसम साफ होने के बाद ही दोबारा काम शुरू कराया जाएगा, ताकि बेहतर गुणवत्ता वाली सड़क बनाई जा सके। शनिवार को जितनी लेयर बिछाई गई है, अगर यह वर्षा में सेट नहीं हुई तो इसे दोबारा उखाड़कर बनाया जाएगा। सड़क निर्माण के साथ ही उन्हें तीन साल तक इसका रखरखाव करना है।उन्होंने बताया कि जल्दबाजी में उनकी तीन ट्रक सामग्री बेकार हो गई।

उद्धाटन शिलापट्ट ने खोली पार्षद के झूठ की पोल

शुक्रवार को पार्षद सुरेंद्र मदान ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि रातोंरात किसने उनके घर के सामने सड़क किसने बनवा दी लेकिन पार्षद को यह ध्यान नहीं रहा कि सड़क के शुभारंभ पट्ट पर सांसद रमेश कौशिक, मेयर निखिल मदान के साथ ही उनका नाम भी लिखा है।

सड़क का उद्घाटन शिलापट्ट सड़क निर्माण की तारीख के साथ उद्घाटन करने वालों के नाम भी बता रहा है। कई दुकानदारों ने ऐसी स्थिति में सवाल उठाया कि इस शिलापट्ट ने पार्षद के झूठ की पोल खोलकर रख दी है।

Edited By: Nitin Yadav