Sonipat: जन्म प्रमाणपत्र के लिए 2 कर्मचारियों ने मांगी थी रिश्वत, पीड़ित ने की थी रिकार्डिंग; दोनों सस्पेंड

जन्म प्रमाणपत्र में नाम बदलवाने की एवज में नौ हजार रुपये मांगने वाले दो कर्मचारियों को स्वास्थ्य निदेशालय ने सस्पेंड कर दिया है। आरोपित गोदनामा बनवाने के बाद अपना नाम दर्ज करवा रहा था। नागरिक अस्पताल की जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा में सांख्यिकी सहायक व क्लर्क ने रिश्वत मांगी थी।