Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

विनेश फोगाट के सास-ससुर ने की हनुमानजी की पूजा, ओलंपिक मेडल पक्का होते ही घर में खुशी की लहर

विनेश की सास सरोज व ससुर राजपाल राठी ने जींद के गांव बख्ता खेड़ा में बजरंग बली की पूजा की। परिवार के सदस्य सुबह कुश्ती शुरू होने से पहले ही जींद के अपने पैतृक गांव बख्ता खेड़ा पहुंच गए थे। बुधवार सुबह प्रताप कॉलोनी खरखौदा स्थित घर पर पहुंचेंगे स्वजन। मेडल पक्का होने के बाद शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया है।

By Nand kishor Bhardwaj Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 07 Aug 2024 12:43 AM (IST)
Hero Image
ओलंपिक में विनेश फोगाट का मेडल हुआ पक्का।

नंदकिशोर भारद्वाज, सोनीपत। हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट का मेडल पक्का होते ही देशभर में उनके लिए शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया। मंगलवार सुबह से विनेश के ससुर राजपाल राठी और सास सरोज देवी हनुमान जी की पूजा करते रहे। परिवार के लोग सुबह से ही अपने पैतृक गांव जींद के बख्ताखेड़ा पहुंच गए थे।

विनेश की पहली कुश्ती शुरू होने से पूर्व सास-ससुर गांव के शिव मंदिर में पहुंचे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ और बजरंग बली की पूजा करते हुए कामना की कि उनकी बहू देश का नाम रोशन करते हुए ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीते। वहीं, पेरिस में विनेश पर मंगल शुभ रहा।

घर पर खुशी का माहौल

विनेश ने मंगलवार को हुए अपने तीनों मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका मेडल पक्का है। वहीं, खरखौदा की प्रताप कॉलोनी में स्थित विनेश के घर पर पड़ोसियों में खुशी का माहौल रहा। साथ ही प्रताप स्कूल में पहलवानों में जश्न का माहौल रहा।

पति विनेश के साथ

विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने बताया कि मंगलवार को विनेश का ओलंपिक में मुकाबला होना था। विनेश के पति सोमवीर राठी उनके साथ पेरिस में हैं। राजपाल राठी और विनेश की सास सरोज देवी मंगलवार सुबह ही खरखौदा स्थित घर से अपने पैतृक गांव जींद के बख्ताखेड़ा के लिए चले गए थे।

भगवान की पूजा कर जीत की कामना की

राजपाल और सरोज सुबह ही गांव के शिव मंदिर पहुंचे और वहां पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और बजरंग बली की पूजा करते हुए विनेश की जीत की कामना की। इसके बाद राजपाल व सरोज गांव में अपने पैतृक घर पर पहुंचे।

परिवार ने देखे मुकाबले

दोनों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ टीवी पर विनेश के मुकाबले देखे। विनेश ही जीत पर परिवार व अन्य लोगों के चेहरे चमक उठे। विनेश के फाइनल में पहुंचते ही घर पर बधाइयों का दौर शुरू हो गया और पड़ोसियों ने मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया।

सभी ने बुधवार को विनेश के गोल्ड मेडल जीतने की कामना की। इस दौरान उनके साथ पड़ोसी आयकर अधिकारी नवीन, राजपाल राठी की भतीजी विद्यादेवी, विशाल, कमल, विकास और सुजान मौजूद रहे।

कोच ने किया हवन, पहलवानों ने मनाई खुशी

विनेश फोगाट जब भी खरखौदा में रहती हैं, वह प्रताप स्कूल में द्रोणाचार्य अवार्डी कोच ओमप्रकाश दहिया की देखरेख में अभ्यास करती हैं। कोच ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि मंगलवार को सबसे पहले उठते ही उन्होंने विनेश की जीत कामना करते हुए स्कूल में पहलवानों के साथ हवन किया। इसके बाद उन्होंने विनेश की जीत की दुआ के साथ पीपल का पौधा लगाया।

स्कूल के कुश्ती हाल में पहलवानों ने विनेश की तीनों कुश्तियां देखी। विनेश की हर जीत पर पहलवानों ने जमकर तालियां बजाईं। ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विनेश ने बड़ी सटीक रणनीति से तीनों कुश्तियां जीतीं। सबसे पहली कुश्ती में जापानी पहलवान को बड़ी सूझबूझ से हराया। उन्हें पूरा विश्वास है कि बुधवार को विनेश इतिहास रचते हुए गोल्ड जीतकर तिरंगा लहराएगी।