Sonipat: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने NH-334B के लिए नई दरें की जारी, लोगों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

राष्ट्रीय राजमार्गों सहित एक्सप्रेस-वे का सफर एक अप्रैल से महंगा होने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मेरठ-सोनीपत-झज्जर से लोहारू एनएच-334बी पर नई टोल दरें जारी कर दी हैं जो एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी।