Sonipat: रेलवे लाइन के ट्रैक पर फंसी मोटर साइकिल, अचानक आई ट्रेन तो वाहन छोड़कर भागा युवक; इंजन में फंसी बाइक
अगवानपुर फाटक के पास रेलवे लाइनपार करने का प्रयास कर रहे एक युवक की मोटरसाइकिल पटरी के बीच फंस गई। जब व्यक्ति मोटरसाइकिल को निकालने की मशक्कत कर रहा था तभी बठिंडा एक्सप्रेस आ गई। इस पर युवक मोटरसाइकिल को छोड़कर दूर हट गया।