Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में दर्दनाक हादसा : लव मैरिज के 5 दिन बाद पत्नी ने लगाई फांसी, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2020 02:44 PM (IST)

    मनजीत और आरती ने 5 दिन पहले ही लव मैरिज की थी लेकिन यह विवाह दोनों ही परिवार के लोगों की सहमति से हुआ। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोनीपत में दर्दनाक हादसा : लव मैरिज के 5 दिन बाद पत्नी ने लगाई फांसी, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

    सोनीपत [संजय निधि]। दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रेम विवाह (love Marriage) का दर्दनाक अंत देखने को मिला, जब 5 दिन पहले ही लव मैरिज करने वाले पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। जहां पत्नी ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी तो वहीं पति ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जिंदगी का खात्मा कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेम विवाह परिजनों की सहमति से हुआ था, जिसमें तमाम रिश्तेदार और जानकार शामिल हुए थे। ऐसे में दोनों की आत्महत्या से परिजनों के साथ रिश्तेदार भी हैरत में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 दिन पहले की थी लव मैरिज

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने वाले मनजीत और आरती ने 5 दिन पहले ही लव मैरिज की थी, लेकिन यह विवाह दोनों ही परिवार के लोगों की सहमति से हुआ। शादी में शिरकत करने वाले रिश्तेदारों की मानें तो शादी समारोह के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं लगा, जिससे पता चले कि दोनों खुश नहीं थे। पुलिस के मुताबिक, पत्नी आरती ने मयूर विहार स्थित घर फांसी लगाई तो कुछ देर बाद ही पति मरीज ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।

    दोनों करते थे अच्छी जॉब

    परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, पति मनजीत चंडीगढ़ हाइ कोर्ट में स्टेनो था और आरती जॉब करने के साथ-साथ कोचिंग भी करती थी।

    लड़का व लड़की पक्ष से पूछताछ करेगी पुलिस

    यह विवाह वर-वधू दोनों पक्ष की सहमति से हुआ था, लेकिन पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिर दोनों के आत्यहत्या करने की असल वजह क्या है।

    सीडीआर के जरिये भी तलाशा जाएगा आत्महत्या का राज

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, Call Detail Report यानी दोनों के मोबाइल फोन की विस्तृत जांच की जाएगी? इसी के साथ उनके वाट्सऐप मैसेज की भी बारीकी से जांच की जाएगी। वहीं, पति-पत्नी के इस तरह आत्महत्या करने से दोनों ही परिवार के लोगों को रो-रोककर बुरा हाल है।