Sonipat: उमस भरी गर्मी ने निकाला लोगों का पसीना, हल्की वर्षा होने के बाद बढ़ गई परेशानी
Sonipat हल्की वर्षा से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन हवा में आर्द्रता बढ़ जाने के कारण उमस का जरूर सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सकों ने लोगों को सेहत के प्रति गंभीर रहने और पर्याप्त मात्रा में पानी-पेय पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी है।
सोनीपत, जागरण संवाददाता: बुधवार सुबह हुई हल्की वर्षा से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन हवा में आर्द्रता बढ़ जाने के कारण उमस का जरूर सामना करना पड़ा। उमस के चलते लोग दिनभर पसीना-पसीना होते रहे। मौसम विभाग ने अभी तापमान में उतार-चढ़ाव का पूर्वानुमान जारी किया है। चिकित्सकों ने लोगों को सेहत के प्रति गंभीर रहने और पर्याप्त मात्रा में पानी-पेय पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहा। प्रदेश के कई क्षेत्रों में जहां भारी वर्षा हुई, वहीं कई अन्य जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। वहीं सोनीपत में लोगों को बूंदाबांदी का सामना करना पड़ा। यहां पर तेज अंधड़ के साथ ही हल्की वर्षा भी हुई। इससे झुलसाने वाले तापमान में थोड़ी कमी आई।
हालांकि इसके साथ ही उमस ने दिनभर परेशान किया। उमस के चलते लोगों को भीषण गर्मी का अहसास हुआ और दिनभर पसीना-पसीना होते रहे। इससे बाजारों में भीड़ कम रही। मौसम विभाग ने अभी 28 मई तक वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया हुआ है।
दिन - तापमान
शुक्रवार - 23/35
शनिवार - 22/36
रविवार - 26/39
सोमवार - 26/34
मंगलवार - 26/39
भरपूर मात्रा में करें पेयजल का सेवन
चिकित्सकों ने कम तापमान वाले उमस भरे माहौल को भीषण गर्मी से भी ज्यादा खतरनाक बताया है। चिकित्सकों का मानना है कि तापमान ज्यादा रहने से लोगों को प्यास लगती है और वह पानी पीते रहते हैं। वहीं उमस में पसीना ज्यादा निकलता है और लोगों को प्यास नहीं लगती है। ऐसे में डिहाइड्रेशन के मामले बढ़ने और पेट खराब होने की आशंका बनी रहती है। चिकित्सकों ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल या तरल पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी है।
इनका कहना है
मौसम में अभी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। हवा में नमी ज्यादा रहने से परेशानी ज्यादा महसूस हो रही है। अभी 29 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा। उसके बाद गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान है। -डा. प्रेमदीप सिंह, मौसम विज्ञानी, कृषि विज्ञान केंद्र।