Move to Jagran APP

Sonipat Crime: जली हुई कार ड्राइवर की जली लाश मिली, पहले की गई थी हत्या

Sonipat Crime News सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में कार में चालक की जली हुई लाश मिली है। वह पिछली सीट पर था। पुलिस का कहना है कि उसकी पहले हत्या की गई थी उसके बाद लाश को रखकर कार में आग लगाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान गांव बिचपड़ी के नरेंद्र के रूप में हुई।

By Nand kishor Bhardwaj Edited By: Geetarjun Updated: Tue, 01 Oct 2024 12:12 AM (IST)
Hero Image
इसी कार में जिंदा जलकर मर गया ड्राइवर।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में कार में चालक की जली हुई लाश मिली है। वह पिछली सीट पर था। पुलिस का कहना है कि उसकी पहले हत्या की गई थी, उसके बाद लाश को रखकर कार में आग लगाई गई। मृतक की पहचान गांव बिचपड़ी के नरेंद्र के रूप में हुई।

जब तक पुलिस मौके पर पहुंची कार पूरी तरह से जल चुकी थी। साथ में चालक का शव भी पूरी तरह से जल गया था। पुलिस ने शव के अवशेष को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां से उसको बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

एक साल से चलाता था कार

गांव बिचपड़ी का नरेन्द्र लगभग एक साल से गोहाना में विष्णु नगर के कवल किशोर के पास कार चलाता था। उनका शहर में गुरुद्वारा के निकट कार्यालय है। नरेंन्द्र के चचेरे भाई अनिरुद्ध ने पुलिस को बताया कि नरेन्द्र रविवार को रोजाना की तरह ड्यूटी पर गया था। वह रात को वापस नहीं आया और उसका मोबाइल बंद आ रहा था।

ये भी पढ़ें- Sonipat News: गांव की महिला सरपंच की अनूठी पहल, बाग में रोपित किए जाएंगे पांच हजार फलदार पौधे

जली हुई कार की मिली सूचना

सोमवार सुबह हमें सूचना मिली कि बुटाना से बिचपड़ी मार्ग स्थित बुटाना माइनर की पटरी पर नए जींद हाईवे के पास स्विफ्ट डिजायर कार जली हुई खड़ी है और उसकी पिछली सीट पर बाएं तरफ एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है। वह और उसके स्वजन मौके पर पहुंचे और कार का नंबर देखा। कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें