Move to Jagran APP

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में उतरे कर्मचारी

ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों के कर्मचारी परियोजना वर्कर्स एवं श्रमिक राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में सड़कों पर उतरे। कर्मचारियों ने जहां अपने-अपने कार्यालय परिसर में गेट मीटिग कर धरना दिया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 06:32 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 06:32 PM (IST)
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में उतरे कर्मचारी
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में उतरे कर्मचारी

जागरण संवाददाता, सोनीपत : ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों के कर्मचारी, परियोजना वर्कर्स एवं श्रमिक राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में सड़कों पर उतरे। कर्मचारियों ने जहां अपने-अपने कार्यालय परिसर में गेट मीटिग कर धरना दिया, वहीं शहरभर में जुलूस-प्रदर्शन भी किया। इसके साथ ही कर्मचारियों ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सभी वर्गों की मांगों को लागू करने की भी अपील की। हड़ताल में करीब 800 करीब कर्मचारी शामिल रहे, जिससे कई विभागों में कामकाज ठप होने से लोगों को परेशानी भी हुई।

prime article banner

जिलेभर में हड़ताल की लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों ने शामिल होने का निर्णय लिया था। बृहस्पतिवार सुबह से हड़ताल में शामिल होने के लिए कर्मचारियों के कार्यालयों में धरने शुरू हो गए थे। हड़ताल में नगर निगम के 258 सफाईकर्मी, 43 फायर कर्मचारी, बिजली निगम में 82, रोडवेज में 40, जनस्वास्थ्य विभाग के 150 कर्मचारियों समेत आंगनबाड़ी, आशा वर्कर व हरियाणा शहरी विकास के कर्मचारी शामिल रहे।

हड़ताल के दौरान नगर निगम कार्यालय परिसर में सफाई व फायरकर्मियों ने धरना दिया। धरने का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ के इकाई के प्रधान अजीत ने किया। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बाजारों में सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे रहे। इसके अलावा धरने पर भाजपा नेता योगेश पाल अरोड़ा पहुंचे और उनकी बात सुनीं। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को सुनकर संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार से बात की और जल्द लागू कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजपाल, विनोद कुमार, जितेंद्र, कुलदीप, अरविद, सूरज, अजय, अनिल आदि मौजूद रहे। डाकघरों में कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे। इससे एक हजार से अधिक स्पीड पोस्ट, करीब दो हजार रजिस्ट्री पत्र, मनीआर्डर आदि लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पाए। यही नहीं सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ आदि सेवाएं भी ठप रही।

बिजली कार्यालय में दिया धरना

बिजली निगम कर्मचारियों ने इंदिरा कालोनी स्थित बिजली कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान बिल व अन्य कामकाज ठप रहा। इस मौके पर रामफल राठी, रामनिवास दून, हरपाल सिंह, शीशपाल, सुखबीर, जयपाल, नीरज, चंद्रभान, सूरज, राजमल, यशवीर दहिया, राकेश दहिया, विकास मौजूद रहे। आशा वर्करों ने पंचायत भवन से गीता भवन चौक तक जुलूस निकाला। जुलूस में जिला प्रधान आनंद शर्मा, सचिव सुनीता, अनीता, पूनम आदि मौजूद रहे। हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने शहर में जुलूस निकाला। सभी कर्मचारी व आंगनबाड़ी वर्कर्स आंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए। यहां से वह गीता भवन चौक, पुरखास अड्डा, नंदी चौक, पंचायत भवन, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कार्यालय होते हुए उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे। वहां उन्होंने उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया। इस मौके पर इंद्र सिंह, ओम कुमार जांबाज, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे। वन कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल रहे। चलती रहीं बसें, हड़ताल बेअसर

हड़ताल का बस स्टैंड पर कोई असर नहीं दिखा। सर्व कर्मचारी संघ व इंटक ने धरना दिया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में चंद्रहास, नवीन राणा, प्रमोद मलिक, सज्जनपाल, सुरेंद्र तोमर, नरेंद्र, अमित दहिया, संदीप कुमार, सुदामा, बिजेंद्र दहिया, अमित मलिक, कृष्ण चंद्र, रणबीर मलिक मौजूद रहे। रोडवेज तालमेल कमेटी के सदस्यों ने बस अड्डे पर दो घंटे का विरोध प्रदर्शन भी किया। इसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान योगेश दहिया, संदीप मलिक, रमेश मलिक, अशोक पांचाल ने की। इस दौरान मनजीत पहल, रामपत गोरड़, सुरेश नेहरा, बालकराम, बलवान सरोहा, अमित सरोहा, सुनील, रामचंद्र, अमीन, दिलबाग मलिक, कृष्ण, संदीप मलिक, देवीलाल मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.