Move to Jagran APP

बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, सावधानी बरतें लोग

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। रविवार को जिले में लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 07:59 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 07:59 PM (IST)
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, सावधानी बरतें लोग
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, सावधानी बरतें लोग

जागरण संवाददाता, सोनीपत : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। रविवार को जिले में लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। रविवार को जिला न्यायालय परिसर के 18 कर्मचारियों सहित कुल 414 नए संक्रमित मिले हैं, शनिवार को यह आंकड़ा 403 था। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार 834 हो गई है। रविवार को 182 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। फिलहाल जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,982 है।

loksabha election banner

जिले में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला बेशक नहीं थम रहा है, लेकिन राहत की बात है कि इनमें बहुत ही कम मरीजों को अस्पताल में दाखिल होना पड़ रहा है। रविवार को मिले 414 संक्रमितों में केवल तीन को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष होम आइसोलेशन में ही हैं। इन संक्रमितों में सबसे अधिक संख्या कुंडली क्षेत्र की है। यहां से 30 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 25.09 रहा संक्रमण दर :

जिले भर में रविवार को कुल 1,081 टेस्ट किए गए। इसमें 974 आरटी पीसीआर और 107 रेपिड एंटीजेन टेस्ट शामिल रहे। रेपिड एंटीजेन टेस्ट में से 10 की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जबकि आरटी पीसीआर की प्राप्त 1,610 रिपोर्ट में 404 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस टेस्ट का संक्रमण दर 25.09 रहा। आरटी पीसीआर की रिपोर्ट के आधार पर पाजिटिव मिले 10 में से तीन संक्रमित मरीजों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 4,210 लोगों का हुआ टीकाकरण

जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण की तेज गति से साथ चल रहा है। रविवार को जिले में 4,210 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें से 2,312 लोगों को पहली डोज, 1,763 को दूसरी और 133 लोगों को सतर्कता डोज दी गई। जिले में अब तक 12,15,395 लोगों को पहली डोज, 8,27,867 को दूसरी और 1319 लोगों को सतर्कता डोज लग चुकी है। कृपाल नगर स्थित कृपाल आश्रम सोनीपत में सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा कोविड टीकाकरण के 28वें कैंप का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित इस कैंप में 15 वर्ष से अधिक आयु के 466 लोगों को कोविड रोधी टीका स्वास्थ्यकर्मी रीना और मीना ने लगाया। आश्रम में अब तक 9,430 लोगों को डोज दी जा चुकी है। कैंप में स्थानीय कृपाल आश्रम के प्रधान सुंदर लाल गुप्ता, संत राम, आजाद सिंह, वीर भान गुप्ता, रमेश, ओमप्रकाश, डा. प्रदीप, मनीष, अमित हंस, अनमोल, गगन, किरण, राज बाला, नव्या, नेहा सहित अनेक सेवादार उपस्थित रहे।

इसी तरह जन सेवा जागृति मंच सोनीपत द्वारा जागृति धाम सेक्टर 15 में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार को 130 लोगों को कोवैक्सिन व कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज दी गई। इसमें 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 35 और 10 लोगों को सतर्कता डोज दी गई। कैंप में नरेंद्र भूटानी और नागरिक अस्पताल की ओर से एएनएम निर्मल द्वारा टीके लगाए गए। इनके अतिरिक्त पुष्पेंद्र, ईश्वर, रोहित एवं रेणु का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच के प्रधान मोहन सिंह मनोचा, प्रभु दयाल, मनोहर लाल मेहता, चंदरभान बहल, राम मनचंदा, महेंद्रपाल, मदन लाल, राम कामरा, रविद्र सरोहा, मनदीप मनोचा, सुमित ग्रोवर, अमनदीप मनोचा, एमपी गर्ग, मुकेश चावला, रवि ग्रोवर आदि मौजूद रहे। नए संक्रमित - 414

कुल संक्रमित - 50,834

नए ठीक - 182

कुल ठीक - 48,596

आज हुई मौत - 00

कुल मौत - 256

सक्रिय केस - 1982

संक्रमण दर - 25.09


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.