Move to Jagran APP

दिन बद दिन बिगड़ रहे हालात, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 10,192

सिरसा जिले में कोरोना संक्रमण के कारण हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा र

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 11:26 AM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 11:26 AM (IST)
दिन बद दिन बिगड़ रहे हालात, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 10,192
दिन बद दिन बिगड़ रहे हालात, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 10,192

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में कोरोना संक्रमण के कारण हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। रविवार को संक्रमण के 214 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही संक्रमण से ऐलनाबाद निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति तथा गांव चक्क साहिबा निवासी 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिले में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10,192 तक पहुंच गया है। संक्रमण के कारण 129 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में रिकवरी रेट घटकर 86.80 फीसद तक आ गया है। जबकि मृत्युदर 1.26 फीसद तक पहुंच चुकी है। जिले में पॉजिटिविटी रेट 3.56 फीसद तक पहुंच चुका है। ---------- 100 सैंपलों में से 18 मिल रहे हैं संक्रमित जिले में कोरोना संक्रमण किस रफ्तार से बढ़ रहा है इसका सहज अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 100 आशंकितों के सैंपल में से 18 सैंपल पॉजिटिव मिल रहे हैं। लगातार बढ़ रहे संक्रमण से विभाग की चिताएं बढ़ा दी है। विभागीय टीम अप्रैल महीने में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण केसों से चितित है। कंट्रोल रूम में डा. वीरेश भूषण की अध्यक्षता में रोजाना बैठक होती है। संक्रमितों की रिपोर्ट जो दोपहर तक आ जाती थी अब वह शाम तक इकट्ठी हो पाती है। उसके बाद मरीजों को नागरिक अस्पताल में बनाए ट्रायज वार्ड में बुलाकर उनका स्वास्थ्य जांचा जाता है और फिर उनकी शारीरिक स्थिति के अनुसार उन्हें होम आइसोलेट अथवा भर्ती करने के आदेश जारी होते हैं। होम आइसोलेट, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने और अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों के लिए अलग अलग 38 टीमें हैं। इसके अलावा 38 टीमें वैक्सीनेशन के कार्य में लगी हुई है। ---- सिरसा शहर में 93 तो डबवाली में 25 संक्रमित मिले रविवार को आई रिपोर्ट में सिरसा शहर में संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए है। डबवाली में 25, ऐलनाबाद में 14 व कालांवाली में 11 मामले मिले हैं। ओढ़ां में सात, नाथूसरी चौपटा में 15, माधोसिघाना में 10, रानियां में 17, चौटाला व बड़ागुढ़ा में 11-11 मामले सामने आए हैं। पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार को भी संक्रमण के छह मामले सामने आए है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक, पुलिस लाइन में चार, एचएसवीपी सेक्टर में संक्रमण के आठ नए मामले आए है। नागरिक अस्पताल में भी संक्रमण के दो मामले आए है। जिला जेल में भी संक्रमण का एक मामला सामने आया है। संक्रमण के कारण ऐलनाबाद निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक डायबिटिज व हार्ट रोग से पीड़ित था और हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती था। वहीं गांव चक्क साहिबा निवासी 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला शहर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी और डायबिटिज ग्रसित थी। ------- अप्रैल महीने में कुछ इस तरह से बढ़ा संक्रमण तिथि केस मौत 09 अप्रैल 163 01 10 अप्रैल 78 01 11 अप्रैल 93 00 12 अप्रैल 127 02 13 अप्रैल 72 01 14 अप्रैल 164 00 15 अप्रैल 120 00 16 अप्रैल 202 01 17 अप्रैल 231 01 18 अप्रैल 214 02 कुल 1464 09

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.